-विश्व पर्यावरण दिवस से पूर्व शहर को मिला तोहफा

-जंक्शन पर लगाया गया एयर क्वॉलिटी डिसप्ले सिस्टम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: देश के अन्य शहरों की तरह प्रयागराज में भी पॉल्यूशन लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में तो लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है. लेकिन एयर क्वॉलिटी की सही जानकारी न हो पाने से लोग प्रदूषण से बचने का उपाय नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब इलाहाबाद जंक्शन पर पर-डे आने वाले हजारों लोगों व जंक्शन के आस-पास के एरिया में रहने वाले लोगों को पल-पल एयर-क्वॉलिटी के लेवल की जानकारी होती रहेगी. इसे इलाहाबाद जंक्शन के सिटी साइड लगाया गया है.

इसलिए महत्वपूर्ण

-एनसीआर के इलाहाबाद मंडल का इलाहाबाद जंक्शन रेलवे के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

-यहां विश्व प्रसिद्ध कुंभ मेला व माघ मेला के लिए हजारों-लाखों लोग आते हैं.

-शिक्षा का प्रमुख केंद्र के साथ केन्द्र एवं प्रदेश के प्रमुख कार्यालय एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थित होने के कारण इलाहाबाद जंक्शन पर बड़ी संख्या में पैसेंजर्स आते हैं.

डिजिटल स्क्रीन पर दिखता रहेगा सब

- आधुनिकतम टेक्नोलॉजी से लैस यह प्रणाली स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्र का तापमान, नमी, हवा में मौजूद कार्बन मोनो ऑक्साइड के लेवल को डिसप्ले करेगा.

मौजूद रहे प्रमुख व्यक्ति

मेसर्स माइक्रोमैक्स इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एयर क्वालिटी डिस्प्ले सिस्टम लगाया गया है. जंक्शन पर लगाए गए एयर क्वॉलिटी डिसप्ले सिस्टम का शुभारंभ सोमवार को डीआरएम अमिताभ ने किया. इस अवसर पर एडीआरएम एनामुल हक, अनुराग कुमार गुप्त, अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अतुल गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सरक्षा अधिकारी वीके गौतम, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आर ए जमाली, स्टेशन मैनेजर राजा राम राजपूत, स्टेशन डायरेक्टर गिरीश कंचन आदि मौजूद रहे.