-21 लाख 75 हजार 836 हैं महिला वोटर

modassir.khan@inext.co.in

PATNA: चुनाव में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा पिंक बूथ बनाया जाता था लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में ये पिंक बूथ नहीं दिखेंगे. महिलाओं को सशक्त करने के लिए बूथ तो बनाया जा रहा है लेकिन उसका नाम पिंक बूथ से हटाकर ऑल वीमन बूथ कर दिया गया है.

पहले पिंक बूथ का रंग पिंक होता था. इसके साथ ही वहां पर तैनात कर्मचारी महिलाएं पिंक ड्रेस में होती थी, लेकिन इस बार ये बदलाव कर दिया गया है. इस बार बूथ तो बनाए जाएंगे लेकिन उसका नाम ऑल वीमन बूथ होगा. साथ ही न तो बूथ को पिंक कलर किया जाएगा. यही नहीं बूथ पर तैनात महिला पीठासीन अधिकारी और अन्य कर्मचारी पिंक ड्रेस में भी नहीं होंगी.

क्या है ऑल वीमन बूथ?

-ऑल वीमन बूथ पर तैनात चुनाव अधिकारी से लेकर सुरक्षा अधिकारी तक सिर्फ महिलाएं होती हैं.

-ये बूथ बनाए तो महिलाओं के लिए गए हैं, लेकिन पुरूष भी यहां आकर वोट डाल सकते है.

-इस बूथ पर मतदान का जिम्मा संभालने वाली अधिकारी एंव कर्मचारी महिला ही होती हैं.

टीएमसी का रंग भी पिंक है. इस कारण इस बार निर्वाचन आयोग ने पिंक बूथ को खत्म कर दिया है. इसके स्थान पर ऑल वीमन बूथ होगा. ये पिंक बूथ की तरह ही काम करेगा.

-कुमार रवि, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी