-कोइलवर एसएफसी गोदाम से रात भर ढोए गए खाद्यान

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

न्क्त्रन्/क्कन्ञ्जहृन्: अब कागज पर अनाज वितरण दिखाकर कालाबाजारी का मामला सामने आया है। कोईलवर स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से शुक्रवार की रात डीलरों से मिलीभगत कर गरीबों के लगभग आठ सौ ¨क्वटल अनाज की कालाबाजारी रात के अंधेरे में की गई। जिसका बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपए बताया गया है। सरकारी गोदाम से खाद्यान ढोने का खेल रात भर चलने की बात सामने आ रही है।

वायरल पर हरकत में प्रशासन

इसकी खबर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। जिला मुख्यालय से राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक राजीव कुमार कोईलवर पहुंचे। जिला प्रबंधक ने राज्य खाद्य निगम के गोदाम पहुंचकर सबसे पहले गोदाम का निरीक्षण किया। दो गोदामों के निरीक्षण व स्टॉक पंजी के जांच के दौरान जिला प्रबंधक ने 116 ¨क्वटल अनाज गोदाम में स्टॉक पंजी से अधिक पाया। जिला प्रबंधक ने सहायक गोदाम प्रबंधक अजीत कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है। 31 अगस्त तक खाद्यान वितरण कागजों में दिखा कालाबाजारी की नीयत से डीलर ने सहायक गोदाम प्रबंधक से मिलीभगत की।