- चारबाग व कैसरबाग बस अड्डे परिवहन निगम लगवाएगा एटीएम

LUCKNOW: राजधानी में स्थापित दो प्रमुख बस अड्डों चारबाग व कैसरबाग में अब तक पैसेंजर्स को एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिस पर अब परिवहन अधिकारी संजीदा है। यात्रियों को सुविधा देने के लिए परिवहन अधिकारियों ने बस अड्डों पर एटीएम लगाए जाने का फैसला लिया है। अधिकारियों के इस कदम के बाद अब यात्रियों को बस अड्डे पहुंचकर पैसे निकालने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। बस अड्डे पर ही अब यात्रियों को एटीएम की सुविधा मिल जाएगी। लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि जल्द ही राजधानी के चारबाग और कैसरबाग बस अड्डे पर यात्रियों को एटीएम की सुविधा मिलने लगेगी। एटीएम लगाने को लेकर रोडवेज के अधिकारियों की आईसीआईसीआई और टाटा कंपनी प्रबंधन से बातचीत चल रही है। सभी मुद्दों पर सहमति बनने के बाद एटीएम लगने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

किराया अदायगी को लेकर सहमति बननी बाकी है। किराया अदायगी की सहमति बनने के बाद एटीएम तत्काल लग जाएगा। उन्होंने बताया कि संभव होगा तो ओपेन एटीएम लगाया जाएगा। बता दें कि राजधानी के किसी बस अड्डे पर वर्तमान में एटीएम की सुविधा नहीं है। ऐसे में सफर के लिए बसें पकड़ने के लिए चारबाग और कैसरबाग आने वाले पैसेंजर्स को पैसे न होने पर एटीएम की खोज में दूर तक जाना पड़ता है। जिससे देरी होने पर यात्री की बस छूटने का खतरा बना रहता है। यात्रियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ही निगम ने एटीएम लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है। जब आलमबाग में बस अड्डा था, तो वहां पर पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लगा रहता था। लेकिन बस अड्डा टूटने के बाद एटीएम का भी अस्तित्व मिट गया।

दोनों बस अडडो पर अगले क्भ् दिनों में एटीएम की व्यवस्था कर ली जाएगी। इसका फायदा पैसेंजर्स को मिलेगा।

एके सिंह

आरएम लखनऊ रीजन