KANPUR: मोटापा कम करने के लिए होने वाली बैरिएट्रिक सर्जरी अब हैलट में भी हो सकेगी। लैप्रोस्कोपिक टेक्नोलॉजी से होने वाली इस तरह की सर्जरी अभी तक प्रदेश के किसी भी सरकारी हॅास्पिटल में नहीं होती है। सर्जरी के एचओडी डॉ। संजय काला ने बताया कि इस सर्जरी के जरिए एक बार में फ्0 से क्00 किलो तक वजन कम किया जा सकता है। किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में इस तरह की सर्जरी करवाने में म् से 7 लाख रुपए खर्चा होते हैं। लेकिन हैलट में यह सर्जरी क् से क्.भ् लाख रुपए में हो जाएगी। इस सर्जरी के लिए इमरजेंसी के दो ओटी में व्यवस्था की गई है। बैरियाट्रिक सर्जरी के लिए डॉ। संजय काला और डॉ। मनीष वर्मा से संपर्क किया जा सकता है।

]]>