PATNA : लंबे अरसे बाद बिहार पुलिस को शराब सूंघने वाले खोजी कुत्तों की तलाश पूरी हो चुकी है। शराब सूंघने वाले कुत्तों की पहली खेप मिल गई है। लेकिन इन कुत्तों को ट्रेनिंग देने में 9 महीने लगेंगे। ज्ञात हो कि बिहार पुलिस एक साल से शराब सूंघने वाले खोजी कुत्तों की तलाश में थी। सेना से लेकर केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बलों के डॉग ब्रीडिंग और ट्रेनिंग सेंटर से संपर्क किया गया।


सेना ने किया इनकार

लेकिन सेना और अ‌र्द्धसैनिक बलों ने शराब सूंघने में माहिर कुत्तों की आपूर्ति करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि शराब सूंघने वाले विशेषज्ञ कुत्ते उनके पास उपलब्ध नहीं है। क्योंकि उनके ब्रिडिंग और ट्रेनिंग सेंटर में कुत्तों को केवल विस्फोटक और गोला-बारूद की गंध पहचानने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद बिहार पुलिस ने कई राज्यों की पुलिस से संपर्क साधा। तेलंगाना पुलिस ऐसे 20 कुत्ते उपलब्ध कराने को तैयार हो गई है।

 

तेलंगाना में बीस कुत्तों की पहली खेप का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। वहां लगातार नौ महीनों की ट्रेनिंग से गुजरना होगा। बिहार पुलिस को शराब सूंघने वाले ये कुत्ते अगले साल मार्च तक उपलब्ध हो सकेंगे।

विनय कुमार, एडीजी, सीआइडी