थ्रीडी इमेज आयेंगी सामने
पोलेंड की एक कंपनी ने ऐसी तकनीक ईजाद की है जो मां के गर्भ में पल रहे शिशु के अल्ट्रा साउंड की इमेज का 3D माडल तैयार कर देगी और होने वाले नेत्रहीन मातापिता उसके जरिए अपने होने वाले बच्चे को महसूस कर सकेंगे। ये तस्वीर बिल्कुल सामान्य अल्ट्रासाउंड तकनीक से जैसे बच्चा स्क्रीन पर पर दिखता है उसी तर्ज पर 3D इमेज बनायेगी।

नेत्रहीन माता पिता देख सकेंगे अपना गर्भस्‍थ शिशु

नुकसानदायक नहीं होगा प्रिंट
गर्भस्थ शिशु का ये 3D प्रिंट पूरी तरह से सुरक्षित होगा। इस तकनीक की खोज करने वाली कंपनी का दावा है कि माडल पूरी तरह नॉन टॉक्सिक बायोप्लास्टिक से तैयार किया गया है और इससे मां और बच्चे को कोई खतराानहीं होगा। पोलैंड की इस कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने अपने देश में कुछ माओं पर इसका प्रयोग करके देखा है और जल्दी ही ये तकनीक विश्व के कुछ अन्य देशों में भी उपलब्ध करा दी जायेंगी।     

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk