- इस थेरेपी से कैंसर रोगियों के शरीर के भीतर भी हो सकेगी जांच

- अभी तक टेली थेरेपी से बाहरी पा‌र्ट्स की ही हो पाती थी जांच

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जल्द ही कैंसर रोगियों के शरीर के अंदर की जांच भी संभव हो सकेगी। बीआरडी को ब्रैकी थेरेपी की सुविधा मिलने जा रही है। अभी तक टेली थेरेपी से कैंसर के बाहरी पा‌र्ट्स की ही जांच हो पा रही थी। ब्रैकी थेरेपी के लिए एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड से मैटेरियल आ चुका है। मशीन में रेडिएशन सोर्स डालने का कार्य शुरू हो गया है। इस थेरेपी की सुविधा मिल जाने से कैंसर रोगियों की जांच कम दर में हो सकेगी।

रेडियो थेरेपी की सुविधा मौजूद

पूर्वाचल में कैंसर रोगियों की अधिक संख्या को देखते हुए शासन ने मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग को रेडियो थेरेपी मशीन दी थी लेकिन ब्रैकी थेरेपी की सुविधा अभी तक नहीं थी। मशीन के अंदर रेडिएशन डालने का कार्य शुरू हो चुका है।

इसमें मिलेगा लाभ

- मुंह गले व स्तन का कैंसर

- बच्चेदानी के मुंह का कैंसर

- त्वचा का कैंसर

- हड्डी के कैंसर

- शल्य चिकित्सा या कीमोथेरेपी के साथ मुंह, गले, तथा मलाशय के कैंसर आदि

- कैंसर की बढ़ी अवस्था में मरीज को आराम पहुंचाने के लिए होता है।

ब्रैकी थेरेपी जांच

15000 रुपए लगते हैं बाहर

1200 रुपए में ही बीआरडी में हो जाएगी जांच

50 से 55 कैंसर मरीज रोज आते हैं बीआरडी में

वर्जन

ब्रैकी थेरेपी का कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द की मरीजों को इसकी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

डॉ। एमक्यू बेग, विभागाध्यक्ष कैंसर विभाग