RANCHI: यदि आप कोई रोजगार करना चाहते हैं और च्वाइस का कोर्स नहीं कर पाने की चिंता है, तो अब इसे भूल जाइए। क्योंकि अब बीपीएल या 7ख् हजार से कम इनकम वाले युवाओं को अपनी च्वाइस का कोर्स कर रोजगार पाने का मौका है। यह जानकारी नेशनल अरबन लाइवलीहुड मिशन की दिनदयाल अंत्योदय योजना के तहत आयोजित रिजनल वर्कशाप में दी गई। स्टेट मिशन मैनेजर (स्किल एंड लाइवलीहुड) कुमार बम ने यह भी कहा कि कोर्स करने से पहले आपकी काउंसेलिंग की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि आप कौन सा कोर्स करने में इंटरेस्टेड हैं। वहीं कोर्स करने के बाद आपका प्लेसमेंट भी कराया जाएगा, ताकि काम करने के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म मिल सके। चीफ गेस्ट मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि इससे वैसे लोगों को फायदा होगा, जो कोर्स करने के बाद सेल्फ डिपेंडेंट बन सकेंगे और अपना परिवार भी चला सकेंगे। मौके पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव आफिसर रामकृष्ण कुमार के अलावा सिटी मिशन मैनेजर विकास और मीरा समेत कई अन्य लोग मौजूद थी।

ऑनलाइन करें आवेदन

सिटी मिशन मैनेजर मीरा ने बताया कि पहले कोर्स करने में लोगों को खासकर महिलाओं को काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब वेबसाइट पर कोई भी इच्छुक व्यक्ति फार्म भर सकता है। इसके बाद लाभुक की काउंसेलिंग की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि वो कोर्स करने के बाद क्या करेगा। ऐसे में उसके इंटेरेस्ट के हिसाब से कोर्स कराया जाएगा। योजना के तहत लाभुकों को क्0भ् तरह के कोर्स कराए जाएंगे। आनलाइन एप्लीकेशन के लिए

एनयूएलएमडॉटजीओवीडॉटइन पर लॉग इन कर सकते हैं।