ट्रायल के बाद होगा कैंप में सेलेक्शन

पिपराइच भारती पुरम स्थित विकास भारती स्कूल में वेंस्डे को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एसोसिएशन के सेक्रेटरी आनंद शुक्ला ने बताया कि 23 से 25 जनवरी के बीच कैंप चलेगा। कैंप में ट्रेनिंग दिन-रात दी जाएगी। ग्राउंड पर नेट प्रैक्टिस के अलावा थ्योरिटकल और प्रोजेक्टर पर आडियो-वीडियो ट्रेनिंग भी होगी। ट्रेनिंग श्रीलंका से आए कोच सांता करूनारत्ने देंगे। कैंप में 100 टीनएजर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए पहले ट्रायल होगा। ट्रायल में सेलेक्शन के बाद 100 कैंप में ट्रेनिंग लेंगे। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग की फी 1500 रुपए में किट के साथ तीन दिन तक पूरी व्यवस्था एसोसिएशन कराएगा। टैलेंटेड को इस ट्रेनिंग का लाभ मिल सके, इसके लिए सभी स्कूल से संपर्क किया जा रहा है।

कैंप में होगा दम तो श्रीलंका में दिखेगा टैलेंट

विकास भारती में लगने वाले कैंप में दम दिखाने वाले 100 क्रिकेटर में पांच क्रिकेटर का सेलेक्शन किया जाएगा, जिनका ओवरआल परफॉर्मेंस बेस्ट होगा। इन पांच क्रिकेटर को फरवरी में श्रीलंका टूर पर भेजा जाएगा। इस मौके पर विकास भारती स्कूल के प्रिंसिपल एनपी पैन्यूली, संजय कुमार सिंह, डॉ। एके भारती और आनंद शुक्ला मौजूद रहे।