काफी काम की है वेबसाइट

वेबसाइट की लांचिंग के मौके पर डॉ। अजय ने इसकी खूबियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज का कॉलम है जिसमें सभी जानकारियां और सूचनाएं लगातार चलती हैं। वेबसाइट पर इस बात की भी जानकारी है कि डीडीयू और इससे एफिलिएटेड किन कॉलेजों में एनएसएस चल रहा है और कहां कितने वॉलंटियर्स हैं। वेबसाइट पर एनएसएस के सेशन 2013-14 के जो प्लान्स हैं वह भी अवलेबल हैं। वेबसाइट के होम पेज पर ही कई इंपॉर्टेंट लिंक्स दिए गए हैं। जिनको क्लिक करके डायरेक्ट्ली यूजीसी, रेड क्रॉस सोसाइटी, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, सीएसआईआर, डायरेक्टरी ऑफ गवर्नमेंट ऑफ इंडिया आदि की वेबसाइट्स पर डायरेक्ट्ली पहुंचा जा सकता है।

पर्यावरण सुरक्षा की ऑनलाइन शपथ

यूजफुल लिंक्स में ही एक लिंक है माई अर्थ एनवायरमेंट। इस पर क्लिक करने पर जिस यूजर का फेसबुक अकाउंट है वह लाइक बटन पर क्लिक करेंगे। इस तरह वह धरती को बचाने में पर्यावरण की सुरक्षा करने की शपथ लेंगे। वेबसाइट पर एनएसएस से रिलेटेड डिफरेंट फॉर्म, प्रोफार्मा आदि को डाउनलोड करने की फैसिलिटी भी अवलेबल है। यहीं पर युवा एवं खेल मंत्रालय, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की ओर से तैयार एनएसएस मैनुअल भी डाउनलोड किया जा सकता है। वेबसाइट पर वॉलंटियर्स के नाम और मेाबाइल नंबर्स भी अवलेबल कराए जाएंगे। साथ ही एनएसएस की हर एक्टीविटी की जानकारी भी अवलेबल रहेगी।