यूपी डायल 100 का रिस्पांस टाइम कम करने के लिए डीजीपी ने उठाया कदम

जीपीआरएस सिस्टम से लैस डायल 100 का रिस्पांस टाइम है 15-20 मिनट

Meerut। यूपी डायल 100 के रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए अब जल्द ही इसमें बाइकों को भी शामिल किया जाएगा। अभी हाल में मेरठ शहर में क्राइम कंट्रोल करने के लिए डायल 100 की 61 बड़ी गाडि़यां सड़क पर दौड़ रही हैं। जिनका रिस्पांस टाइम कम होने की बजाए लगातार बढ़ता जा रहा है।

होगा बदलाव

दरअसल, सूचना मिलने पर डायल 100 में शामिल इनोवा और बुलेरो गाड़ी तंग गलियों तक नहीं पहुंच पाती। जिससे पुलिसकर्मियों को गाडि़यों को गली के बाहर ही खड़ा करके पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंचना पड़ता है। इससे डायल 100 का रिस्पांस टाइम भी बढ़ जाता है। डायल 100 के रिस्पांस टाइम को घटाने और तंग गलियों में तुरंत पहुंचने के लिए ही डायल 100 में बाइक्स को शामिल किया जाएगा।

दस बाइक्स शामिल

प्रथम चरण में मेरठ में डायल 100 के साथ 10 बाइक्स को शामिल किया जाएगा। इसके बाद बाइक्स की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।

डीजीपी ने की थी घोषणा

बीती 10 फरवरी को मेरठ आए डीजीपी ओपी सिंह ने मेरठ को यूपी डायल 100 के साथ 10 बाइक देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि मार्च तक डायल 100 में बाइक्स को शामिल कर दिया जाएगा।

ये है स्थिति

61 - गाडि़यां

250 - इंस्पेक्टर समेत पुलिसकर्मी

15 से 20 - मिनट है रिस्पांस टाइम

15 - महीने पहले हुई शुरू

350 - शिकायतें आती है रोज

शहर में यूपी डायल 100 को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अब डायल 100 में बाइक्स के शामिल होने से रिस्पांस टाइम भी घटेगा। जिससे जनता को काफी फायदा होगा।

मंजिल सैनी, एसएसपी