-डीआईजी ने अफसरों को मॉनिटरिंग का दिया निर्देश, बूथ पर रहेगी जवानों की तैनाती

PATNA: गश्ती में लापरवाही करने वालों पुलिस कर्मियों पर गाज गिरेगी। वह गश्ती के नाम पर मस्ती नहीं कर पाएंगें। डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार ने निर्देश जारी कर पुलिस अफसरों को मॉनिटरिंग करने के साथ गश्ती तेज करने को कहा है। रात में लाइव कर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने पुलिस गश्ती की पोल खोली थी। इसे अफसरों ने संज्ञान लिया और अब मनमानी पर अंकुश लगाने को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है।

लगातार लाइव कर दिखाई लापरवाही

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने पटना में पुलिस की लापरवाही को लेकर लगातार लाइव खबर कर अफसरों का ध्यान आकर्षित कराया। 'रात में एटीएम की सुरक्षा भी सो जाती है' और 'रात में सड़कों पर सन्नाटे का खौफ' दोनों खबरों में सुरक्षा का पूरा स्कैन कर बताया गया कि रात में किस तरह से पुलिस की मनमानी से सुरक्षा पर सवाल होता है। खबर पर अधिकारियों ने एक्शन लिया और अब कार्रवाई की तैयारी है। डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार ने कहा है कि ठंड का मौसम आ रहा है और इसमें सुरक्षा को लेकर पुलिस को अलर्ट रहना है। ऐसे में गश्ती को प्रभावी बनाया जा रहा है। पुलिस अफसरों को आदेश दिया गया है कि लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सबकी जवाबदेही तय कर दी गई है।