भारत की इस जगह पर

ये नजारा देखने को मिलेगा बोधगया की सड़को पर। ये नजारा अपने आप में काफी दुर्लभ होगा। सोचिए कितना हैरान करने वाला होगा जब सड़को पर हाथी जूते पहन कर चलेंगे। इस मुहिम की पहल की है एशियन एलिफैंट रिहैबिटेशन एंड वाइल्ड लाइफ एनिमल ट्रस्ट (एरावत) संस्थान ने।

होती है परेशानी

संस्थान के प्रमुख का कहना है कि दरअसल हाथियों को पक्की सड़कों पर चलने से काफी दर्द और परेशानी होती है। यही नहीं इसका बुरा प्रभाव उनकी आंखो पर भी पड़ता है। हाथियों की इस परेशानियों को दूर करने के लिए ही इस संस्थान ने इस मुहिम की पहल की है। हाथियों के जूते बनने शुरू हो गए है और जल्द बोधगया के हाथी इसको पहनेंगे। बता दें कि एक जोड़े जूते का वजन करीब 10 किलोग्राम होगा और ये चमड़े से बने होंगे। इन जूतो को बनाने की जिम्मेदारी नालंदा जिले के बिहरशरीफ के एक कारीगर को दी गई है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk