Immediate shopping now
अब आपके जेब में चाहे कम पैसे ही क्यूं ना हों पर आपके सारे शौक जरूर पूरे हो सकते हैं। अब ईएमआई की ईजी इंस्टॉलमेंट प्रोसिजर ने सब कुछ आसान बना दिया है। कई स्टूडेंट्स महंगे हैंडसेट या अन्य चीजें परचेज करना वन टाइम में अफॉर्ड नहीं कर पाते पर इएमआई ने उन्हें अब ये परचेजिंग पावर दे दी है।

EMI ने बनाया youth को independent
बी.काम पार्ट टू के स्टूडेंट रोहन के आई-फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। पर इसके लिए वो पैसे अपने पैरेंट्स से नहीं लेना चाहते। कुछ यही हाल आज के ज्यादातर यंगस्टर्स का है। 21 सेंचुरी की ये जनरेशन अब काफी इंडिपेंडेंट हो चुकी है, और ईएमआई की ये फैसलिटी उनके ड्रीम्स को पूरा करने में काफी हेल्पफुल साबित हो रही है। ज्यादातर स्टूडेंट्स डाटा एंट्री, ट्रांसलेशन, ट्यूशन कोचिंग जैसे कई पार्ट टाइम जॉब करके अपनी सेविंग से अपने ड्रीम्स फुलफिल कर रहे हैं।

Online shopping में भी available है ये facility
नॉट ईजी टू विलीव। पर ऑनलाइन शॉपिंग में भी  ईएमआई की फैसिलिटी अवेलेबल है जिससे आप शूज से लेकर टी.वी तक खरीद सकते हैं, वो भी घर बैठे। जी हां ईएमआई के जरिये अपने शौक पूरे करने के लिये अब आपको मार्केट जाने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट आपको घर बैठे ही ये फैसिलिटी दे रही हैं। येभी डॉटकॉम, फ्लिपकार्ट डॉटकॉम, नापतौल डॉटकॉम, जंगली डॉटकॉम जैसी ढेरों वेबसाइट आपको ये फैसिलिटी प्रोवाइड करवाती हैं।
मोबाइल शॉप हो या टू व्हीलर शो रूम हर जगह ज्यादातर यूथ ही नजर आते हैं। बिष्टुपुर स्थित नरभेराम शो रूम से रॉबी ने बताया कि यूथ एक पोटेंशियल कस्टमर हैं पर उनके पास एकमुश्त पैसे नहीं होते। ऐसे में हमने स्टूडेंट्स के लिये भी ईएमआई फैसिलिटी स्टार्ट की है। कुछ लीगल डॉक्यूमेंट्स के बाद फाइनेंस कर दिया जाता है। गारेंटर होने पर ये मेथड और भी ईजी हो जाता है। एवरेजली देखा जाए तो यूथ में परचेसिंग पावर हाई हो रही है। वहीं बिष्टुपुर के सेल्यूनेट के संजय अग्रवाल बताते हैं कि स्मार्ट फोन या टैब अब कुछ भी महंगा नहीं है। ईएमआई ने सब कुछ सस्ता और आसान बना दिया है। ईएमआई मशीन से क्रेडिट कार्ड स्वैप कर कस्टमर्स आसानी से अपना फेवरेट मोबाइल परचेज कर सकते हैं। फैशन के इस ट्रेंड को ईएमआई फैसिलिटी ने यूथ के लिए काफी अफॉर्डेबल बना दिया है।

खुद से जोड़े रहे अपने लिए EMI
कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स अपनी कई जरूरतों को खुद की इंकम से पूरा कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में पार्ट टाइम जॉब्स के बढ़ते ऑप्शन्स के वजह से स्टूडेंट्स के लिए इंकम के कई नए रास्ते ओपन हो गए हैं। सिटी में भी कई स्टूडेंट इंटरेनट के जरिए घर बैठे डाटा इंट्री, ट्रांसलेशन, वेब डिजाइनिंग, ट्रांसक्रिप्शन, ऑनलाइन ट्यूशन जैसे कई पार्ट टाइम जॉब्स के जरिए हर महीने 3 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक की कमा रहे हैं। इसके अलावा सिटी के कई यूथ शेयर ट्रेडिंग, इवेंट मैनेजमेंट, डीजे, ट्यूशन जैसे तरीकों से अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं।

Companies भी हैं तैयार
यूथ की बढ़ती जरूरतों और पर्चेजिंग को देखते हुए अब इन्हें इग्नोर करना मुश्किल हो गया है। कुछ सालों पहले तक फाइनेंस कंपनीज के पास स्टूडेंट्स के लिए लोन का कोई ऑप्शन मौजूद नहीं था पर अब बाइक और लैपटॉप जैसे चीजों के लिए आसानी से फाइनेंस अवेलेबल है। साकची स्थित यूनियन बाइक्स शोरुम के फाइनांस सेक्शन के भाविक मेहता ने बताया कि बाइक लेने के लिए 21 साल से ज्यादा उम्र के स्टूडेंट्स सिर्फ इंकम का जरिया शो कर फाइनांस करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए मंथली इंकम कम से कम 3500 रुपए होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि हर महीने होने वाले टोटल फाइनांस में करीब 20 पर्सेंट यूथ होते है। लैपटॉप, डेस्कटॉप, टैब जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के लिए भी कुछ इसी तरह का ऑप्शन रखा गया है।

ये कंपनियां कर रही हैं फायनेंस
-Bajaj finance
-Indusland bank
-Family credit
-ICICI bank

---

ईएमआई से यूथ को काफी बेनिफिट मिल रहा है। इंस्टालमेंट में पैसे देने की वजह से स्टूडेंट भी खुद से  चीजें पर्चेज कर पा रहे हैं।
-करणवीर, खासमहल

ईएमआई एक अच्छा ऑप्शन है। आप धीरे-धीरे करके अमाउंट पे कर सकते हैं। मैं अपने ईएमआई  पेमेंट के लिए वेब डिजाइनिंग का काम करता हूं।
विशाल, काशीडीह

मैं भी ईएमआई पर चीजें लेना प्रीफर करता हूं। इजी इंस्टॉलमेंट  में सब कुछ अवेलेबल हो जा है। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मैं इवेंट मैनेजमेंट का भी काम करता हूं।  
अमित खंडेलवाल, साकची