Fire fighters tourist के बन गए हैं guide
हाथियों के लिए मशहूर दलमा सैंक्चुरी में आग की घटनाओं पर काबू करने के लिए तैनात फायर फाइटर्स इन दिनों एक नई जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। ये फायर फाइटर्स टूरिस्ट गाइड का काम भी कर रहे हैं। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के इस इनिशिएटिव का मकसद टूरिस्ट को सुविधा पहुंचाने के साथ-साथ फायर फाइटर्स को साल भर रोजगार के अवसर उपलŽध कराना भी है।

करवाएंगे जंगल की सैर
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट फायर फाइटर्स को नई जिम्मेवारी दे कर एक तीर से तीन तीन शिकार किए हैैं, जी हां, दलमा सैैंक्चुरी में आग की किसी घटना पर कंट्रोल करने के लिए तैनात फायर फाइटर्स को टूरिस्ट गाइड की जिम्मेदारी दिए जाने से फायर फाइटर्स, टूरिस्ट्स और जंगल तीनों का फायदा पहुंच रहा है।

है जंगल की अच्छी जानकारी
दलमा वाइल्डलाइफ सैैंक्चुरी के डीएफओ कमलेश पांडेय ने बताया कि दलमा में तैनात फायर फाइटर्स की जरूरत आग की घटनाओं को देखते हुए गर्मी के मौसम में सिर्फ चार महीने ही पड़ती है। इसके बाद उनके पास काम नहीं होता। ऐसे में टूरिस्ट गाइड का काम करने से उनके पास साल भर रोजगार उपलŽध होगा। उन्होंने बताया कि करीब 20 फायर फाइटर्स टूरिस्ट गाइड का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनके पास जंगल की अच्छी जानकारी है। इस वजह से ये एक बेहतर गाइड साबित हो सकते हैं। कमलेश पांडेय ने कहा कि जंगल में कई बार एक छोटी से चिंगारी से भी आग लग जाती है। फायर फाइटर होने के नाते इन गाइड्स ऐसी सभी वजहों की जानकारी है। ऐसे में ये टूरिस्ट को इस संबंध में भी अवेयर करेंगे। जंगली जान-माल का नुकसान भी कम होगा।

Tourists को भा रहा दलमा
दलमा सैैंक्चुरी हमेशा से टूरिस्ट्स को अट्रैक्ट करते आया है। अगर दलमा में आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या को देखे तो इसमें काफी इजाफा हुआ है। 2007-08 में दलमा सैैंक्चुरी में करीब हजार टूरिस्ट आए थे, 2011-12 में टूरिस्ट्स की ये संख्या बढक़र 9 हजार से ज्यादा हो गई। 2012-13 में तो टूरिस्ट्स की संख्या 23 हजार 552 तक पहुंच गई थी। 2013-14 की बात करें तो अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक दलमा में 6 हजार 588 टूरिस्ट्स अब तक आ चुके हैैं.दलमा में तैनात फायर फाइटर्स को टूरिस्ट गाइड बनाया गया है।

इससे टूरिस्ट को तो सुविधा होगी ही साथ ही फायर फाइटर्स को भी फायदा होगा। दलमा में टूरिस्ट्स की संख्या में इजाफा हो रहा है।
-कमलेश पांडेय, डीएफओ, दलमा सैैंक्चुरी

Report by : jamshedpur@inext.co.in