patna@inext.co.in

PATNA: पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एपी शाही ने बुधवार को नवनियुक्त4 जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इनकी नियुक्ति के बाद अब पटना हाईकोर्ट में जजों संख्या 31 हो गई है. इसमें चीफ जस्टिस भी शामिल हैं. अब भी पटना हाईकोर्ट में जजों के 22 पद खाली हैं. ज्ञात हो कि इसी साल 4 जज रिटायर्ड भी हो रहे हैं.

पंजाब के जज थे मौजूद

हाईकोर्ट के मार्बल हॉल में आयोजित सादे समारोह में जिन 4 जजों को शपथ दिलाई गई, उसमें अंजनी कुमार शरण, अनिल कुमार सिन्हा, प्रभात कुमार सिंह और पार्थ सारथी शामिल हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा जारी इनका नियुक्ति संबंधी कागजात 16 अप्रैल को ही हाईकोर्ट में आ गया था. शपथ समारोह में बड़ी संख्या में वकील और जज मौजूद थे. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ. रविरंजन, झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अप्रेश कुमार सिंह, जस्टिस कैलाश देव, एक्स चीफ जस्टिस एसएन झा, महाधिवक्ता ललित किशोर मौजूद रहे.