RANCHI: रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर अगले सप्ताह से अब पैसेंजर्स को फ्री में पीने का ठंडा पानी मिलेगा। इसके लिए दोनों ही स्टेशनों पर वाटर कूलर लगाए जा रहे हैं। पैसेंजर्स बिना पैसे खर्च किए ठंडा पानी भर सकेंगे। रांची के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर इसके लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है। अग्रवाल सभा के प्रेसिडेंट विनोद जैन ने बताया कि राजधानी में विभिन्न जगहों पर वाटर कूलर्स लगाए गए हैं, ताकि लोगों को पानी के लिए कहीं भटकना न पड़े।

एक कूलर पर तीन लाख खर्च

विनोद जैन ने बताया कि एक कूलर के इंस्टालेशन पर तीन लाख का खर्च आएगा। इसमें वाटर प्यूरीफायर के साथ ही कूलिंग की भी व्यवस्था होगी। अब हर किसी के पास ठंडा पानी खरीदने के लिए पैसे तो नहीं होते हैं। ऐसे में ये कूलर काफी मददगार साबित होंगे। फिलहाल स्टेशन पर पानी के लिए वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इसमें लोगों को मिनरल वाटर के लिए पैसे चुकाने होते हैं। लेकिन पैसेंजर्स को ठंडा पानी नहीं मिल पाता है। वहीं दुकानों से ठंडा पानी खरीदने पर एक्स्ट्रा खर्च का बोझ पैसेंजर्स की जेब पर पड़ता है। वहीं कुछ दुकानों पर वेंडर्स मनमाने पैसे भी वसूलते हैं।