-संपत्तियों पर बनाए जाएंगे मल्टीप्लैक्स और मॉल

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड और बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड की राज्य के कोने-कोने में फैली 3500 से अधिक बहुमूल्य संपत्तियों पर अब मल्टीप्लैक्स और माल बनाए जाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए बिहार राज्य वक्फ विकास योजना शुरू की है। मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने इसकी मार्गदर्शिका जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि धन के अभाव में इन संपत्तियों का सही तरीके से रखरखाव नहीं हो रहा था। इसलिए सरकार को यह योजना बनानी पड़ी है। वक्फ की जमीन पर अब बहुउद्देश्यीय भवन, मुसाफिर खाना, विवाह भवन, व्यवसायिक भवन, दुकान, मार्केट काम्प्लेक्स बनाए जाएंगे। सरकार इसके लिए दोनों वक्फ बोर्डो को राशि उपल?ध कराएगी। इसके लिए अलग से वक्फ डेवलपमेंट फंड बनेगा।

इसका उपयोग रिवाल्विंग फंड के रूप में होगा। वक्फ संपत्तियों के विकास के लिए वक्फ बोर्ड किसी वक्फ की विकसित करने योग्य संपत्ति को लेकर इस फंड से इसका विकास कर सकेगी। इस फंड से डेवलप होने वाली संपत्ति को बाद में संबंधित वक्फ इस्टेट को सौंप दी जाएगी। इसके लिए वक्फ की जमीन को सरकार के नाम पर हस्तांतरित करने की बाध्यता नहीं होगी। इसके कुशल प्रबंधन के लिए एक कमेटी बनेगी। डीएम की अध्यक्षता में एक अनुमोदन कमेटी बनेगी जो इस तरह के प्रस्तावों का अनुमोदन करके विभाग के प्रधान सचिव स्तर पर गठित राज्य स्तरीय समिति को भेजेगी।