- डीडीयूजीयू में सिक्योरिटी व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए बढ़ाई जाएंगी सिक्योरिटी गा‌र्ड्स की संख्या

- डंडे वालों के साथ-साथ महिला और बंदूकधारी सिक्योरिटी गार्ड की होगी तैनाती

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू कैंपस में न तो कोई अराजक तत्व आसानी से एंटर कर सकेगा और न ही हास्टल में कोई अपनी दबंगई दिखा सकेगा। डीडीयूजीयू एडमिनिस्ट्रेशन ने सिक्योरिटी व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए बंदूकधारियों को तैनात करने का मन बनाया है। इसके लिए कवायद भी शुरू कर दी है। अगले कुछ दिनों में यह बंदूकधारी हर जगह नजर आएंगे।

डंडे वाले ही नहीं बंदूकधारी भी दिखेंगे

डीडीयूजीयू एडमिनिस्ट्रेशन ने सिक्योरिटी व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए हाल ही में टेंडर खोला है। इस बार सिक्योरिटी में डंडे वाले नहीं बल्कि बंदूकधारी तैनात होंगे, जो स्पेशल ट्रेनिंग लेकर आएंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने सुरक्षा एजेंसी से संपर्क करना शुरू कर दिया है। अभी तक यूनिवर्सिटी के पास करीब क्क्0 सुरक्षा एजेंसियों के और करीब क्00 आउट सोर्सिग वाले सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए थे, लेकिन ये सिक्योरिटी के लिए पर्याप्त नहीं थे। इसलिए डीडीयू प्रशासन ने मेन गेट, संतकबीर, गौतम बुद्धा, एनसी और विवेकानंद हास्टल, एडी बिल्डिंग, कामर्स फैकेल्टी आदि जगहों पर नये सिक्योरिटी गार्ड की संख्या बढ़ाने का डिसीजन लिया है। संपत्ति विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जो भी नये सिक्योरिटी गार्ड रखे जाएंगे वह वेल ट्रेंड कंपनी के होंगे। किसी प्रकार की कोई शिकायत पर सुरक्षा कंपनी का टेंडर भी कैंसिल किया जा सकता है। इन्हीं शर्तो पर अबकी बार टेंडरिंग प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

कुछ इस तरह से बढ़ाए जाएंगे सिक्योरिटी गार्ड

सिक्योरिटी गार्ड संख्या

पुरुष क्क्भ्

महिला क्भ्

बंदूक धारी ख्0

नोट - सिक्योरिटी गार्ड के आंकड़े लगभग में हैं।

सिक्योरिटी व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए नये सिक्योरिटी गार्ड की जल्द ही तैनाती की जाएगी।

प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू