ठाणे के बच्चों ने बनाया रोबो नंदी

ठाणे के चिल्ड्रंस टेक सेंटर के छ: छात्रों ने यह दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसे गैजेट का निर्माण किया है जो आपके घर की रक्षा करेगी. इस गैजेट का नाम रोबो नंदी रखा गया है. यह नौ इंच ऊंचा मेटल डिवाइस है. यह रोबोट मात्र छह महीने में ही कड़े परिश्रम व लगन से तैयार की गयी है. सेंटर डायरेक्टर पुरुषोत्तम पंचपांडे ने इस प्रोजेक्ट में छात्रों की मदद की है.

चोर आते ही आएगा मैसेज

इस प्रोजेक्ट के गाइड पुरुषोत्तम पंचपांडे ने इस गैजेट का विवरण देते हुए कहा कि यदि आपने अपने मोबाइल का नंबर रजिस्टर करा रखा है तो ज्यों ही कोई आपके घर में घुसने या चोरी करने की कोशिश करेगा तुरंत आपके मोबाइल पर एक एलर्ट मैसेज आ जाएगा. इस मैसेज के बाद आप अपने पड़ोसियों व दोस्तों को सावधान करते हुए तुरंत एक्शन लेने का यह मैसेज आसानी से भेज सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गैजेट का निर्माण करने वाले छ: छात्र अलग-अलग स्कूल में पढ़ते हैं परंतु उन्होंने बतौर चिल्ड्रंस टेक सेंटर के प्रोफेसर, इन्हें गाइड करने के साथ-साथ प्रोत्साहित भी किया.

भगवान शिव के भक्त के नंदी से प्रेरित

इस गैजेट का नाम पौराणिक कथाओं में भगवान शंकर के सांड़ व उनके दरबारी नंदी से लिया गया है जो भगवान शंकर के मंदिर के दरवाजे पर रहता है और वहां की गतिविधियों पर नजर रखता है. कुछ ऐसा ही यह गैजेट भी करेगा इसलिए इसका नाम इसका नाम रोबो नंदी रखा गया है. यह जल्द ही बाजार में आ जाएगा.

निश्चिंत होकर जाएं लंबी छुट्टियों पे

यह गैजेट उनके लिए काफी मददगार साबित होगा जो कहीं अच्छी जगह जाकर लंबी छुट्टियां बिताना चाहते हैं पर घर की सुरक्षा की चिंता से नहीं जा पाते. अब वे सभी चिंता इस नये गैजेट रोबो नंदी पर छोड़ आराम से सैर सपाटा कर सकते हैं. हालांकि, सुरक्षा के लिए आजकल सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, पर उसे लगातार मॉनिटर करना पड़ता है, जिसमें अच्छी इनवेस्टमेंट करनी होती है. इसके बाद भी सामान चोरी जाने पर उन फुटेज को खंगालना पड़ता है पर इस नए गैजेट को कम खर्च पर लगाया जा सकता है और इससे तात्कालिक सूचना प्राप्त हो जाएगी ताकि आप तुरंत एक्शन ले सकें.

जानिए नए जमाने के वैज्ञानिकों को

इस अनमोल गैजेट का निर्माण करने वाले छात्रों के नाम- शार्दूल दतार, हर्षद वेलिंग, सैनेल पाटिल, व्योम व्यास, आमोद पंत और शॉनक स्वरगांवकर है.

Technology News inextlive from Technology News Desk