तीन पन्ने का आईटीआर फॉर्म

देश में मौजूद करीब 4 करोड़ आयकर दाताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जो लोग अभी तक आयकर विभाग वर्ष 2015-16 का रिटर्न का फार्म नहीं भर पाए हैं उनके लिए सरकार ने थोड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने इसकी तारीख बढाते हुए अंतिम तारीख 7 सितंबर कर दी है। ताकि जिन लोगों का फार्म नहीं भर पाया है वे इसे अब इन दिनों में पूरा कर लें। इस बात की जानकारी खुद वित्त मंत्रालय ने ट्वीटर पर दी है। सबसे खास बात तो यह है कि आयकर विभाग वर्ष 2015-16 का रिटर्न भरने के लिए तीन पन्ने का आईटीआर फॉर्म लेकर आया है। जिससे कि इस साल तीन पन्ने का आईटीआर फॉर्म भरना काफी आसान माना हो गया है। इसके पीछे माना जा रहा है कि सरकार का लक्ष्य चालू वित्तवर्ष में  7. 98 लाख करोड़ रुपये प्रत्यक्ष कर के रूप में इकट्ठा करना है।

लोड होने से यह क्रेश हो गई

वहीं इस तरीख के बढ़ने के पीछे सरकारी सूत्रों का कहना है कि इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि अंतिम वक्त में इनकम टैक्स की वेबसाइट ज्यादा ट्रैफिक ज्यादा हो गया था। जिससे कारण साइट पर लोड ज्यादा होने से यह क्रेश हो गई थी। जिसकी वजह से इनकमटैक्स कार्यालय की ओर से इस तारीख को बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले, आयकर विभाग ने गुजरात के लोगों के लिये आयकर रिटर्न भरने की तारीख सात सितंबर तक के लिये बढ़ाई थी। यहां पर पटेल समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर आंदोलन से आम जनजीवन प्रभावित था। जिससे काफी लोग इस फार्म को नहीं भर पाए थे, लेकिन अब सरकार ने पूरे देश में इसे बढ़ा दिया हैं।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk