- स्ट्रेन टू पोलियो वायरस के न मिलने से पोलियो की दवा में किया गया बदलाव

- ट्राइवैलेंट की जगह अब पिलाएंगे वाइवैलेंट पोलियो ड्राप

GORAKHPUR: व‌र्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की ओर से भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया गया। अब तक ड्रॉप के सहारे बच्चों को पोलियो से बचाने का प्रयास किया जा रहा था, मगर अब जिम्मेदारों ने इसका इंजेक्शन भी लांच कर दिया है। इससे केवल बच्चे का पोलियो से बचाव होता है, वहीं ड्रॉप से इसका उन्मूलन किया जाता है। वहीं दूसरी ओर अब जिले में चलने वाले पोलियो मिटाओ कार्यक्रम में बच्चों को ट्राइवैलेंट की जगह बाइवैलेंट पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। 25 अप्रैल से यह अभियान शुरू हो जाएगा। विभागीय सूत्रों की मानें तो सभी पुराने पोलियो ड्रॉप्स को वापस लेकर नष्ट किया जा रहा है। डब्ल्यूएचओ ने भारत को करीब चार पहले पोलियो फ्री घोषित कर दिया है। वहीं इधर करीब पांच वर्षो पोलियो के स्ट्रेन टू वायरस का एक भी मामला प्रकाश में न आने से इसकी वैक्सीन हटा दी गई है।

25 अप्रैल से शुरू होने वाले अभियान में बाइवैलेंट पोलियो ड्रॉप और इंजेक्शन बच्चों को लगाए जाएंगे। बचे हुए ट्राइवैलेंट पोलियो ड्रॉप को वापस भेजा जा रहा है।

रविंद्र कुमार, सीएमओ

ट्राइवैलेंट पोलियो ड्रॉप की जगह बाइवैलेंट पोलियो ड्रॉप आ गए हैं। 25 तारीख से पोलियो के खिलाफ लड़ाई बाइवैलेंट पोलियो ड्रॉप लड़ी जाएगी।

एसएस सिंह, ड्रग आयुक्त