- शासन ने जारी किया आदेश, रीडर से लेकर पेशकार तक इंस्पेक्टर होंगे

- डिस्ट्रिक्ट में इंस्पेक्टर होने के बाद भी थाने का चार्ज दरोगा को

GORAKHPUR: प्रदेश में इंस्पेक्टर की संख्या बढ़ने के बाद भी कई डिस्ट्रिक्ट में थानों का चार्ज सब इंस्पेक्टर को सौंपा गया है। इंस्पेक्टर को दर किनार कर डिपार्टमेंट सब इंस्पेक्टर पर भरोसा जता रहा है। शासन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए है कि हर डिस्ट्रिक्ट में अब दो तिहाई थाने में इंस्पेक्टर को चार्ज दिया जाएगा। इसके अलावा पेशकार, रीडर जैसे जिम्मेदार पद पर इंस्पेक्टर की नियुक्ति की जाएगी।

साइड लाइन हैं इंस्पेक्टर

शासन ने भी प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट को निर्देश दिए हैं कि थाने और जिम्मेदार सेल में इंस्पेक्टर की नियुक्ति की जाए, ताकि उनके वर्किग एक्सपिरियंस का फायदा डिपार्टमेंट को मिल सके। यहीं नहीं पब्लिक डिलिंग में भी सीनियर इंस्पेक्टर की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसी के चलते शासन ने सभी डिस्ट्रिक्ट में दो तिहाई थाने में इं स्पेक्टर की नियुक्ति का निर्देश है। हालांकि गोरखपुर में 9 थाने में से मात्र दो ही थाने में इंस्पेक्टर चार्ज में हैं। जबकि डिस्ट्रिक्ट में कई इंस्पेक्टर हैं और उन्हें छोटे-छोटे सेल का प्रभारी बनाया गया है। यहीं नहीं रीडर पद पर भी सब इंस्पेक्टर की पोस्ट है और पेशकार पद पर हेड कांस्टेबल को तैनात किया गया है।