-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में स्नातक दाखिले में किया गया बड़ा बदलाव

-अभ्यर्थियों को फॉर्म में सीरियल से भरने होंगे छह विषय

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पिछले साल तक छात्रों को सौ विषय समूह उपलब्ध कराया जाता था. इसके आधार पर प्रत्येक छात्र को एक विशेष विषय समूह आवंटित किया जाता था. लेकिन इस व्यवस्था को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है. इसकी जगह पर नए शैक्षिक सत्र में दाखिले की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है. इसके अन्तर्गत स्नातक दाखिले के लिए खासतौर से बीए प्रथम वर्ष में एक फॉर्म अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें उन्हें व्यक्तिगत जानकारियों के अतिरिक्त छह विषयों का क्रमवार विवरण देना होगा. इसके आधार पर अभ्यर्थियों को तीन विषयों का आवंटन किया जाएगा.

व्यवस्था की सहूलियत

-इस व्यवस्था के अन्तर्गत अभ्यर्थी अपनी पसंद के अनुसार प्रतिबंधित विषय समूहों को छोड़कर किसी भी तीन विषय का चयन कर सकेंगे. सुविधा के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को वरीयता क्रम में छह विषय अंकित करने होंगे.

-प्रत्येक अभ्यर्थी को विषय और कोटे के आधार पर आवंटित सीटों की उपलब्धता में से तीन विषय उपलब्ध कराए जाएंगे.

-प्रवेश के प्रारंभ से ही प्रतिदिन कोटे के अन्तर्गत उपलब्ध सीटों की संख्या भी घोषित की जाएगी.

-प्रतिबंधित विषय समूहों की सूचना भी अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी और प्रतिदिन की कट ऑफ, अंकों की सूचना प्रवेश भवन व वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी.

बीए

22 विषय कुल एडमिशन के लिए

2700 विषय समूह का कॉम्बिनेशन

प्रतिबंधित विषय समूह

-हिन्दी, संस्कृत, अरबी, अंग्रेजी साहित्य, उर्दू व फारसी भाषाओं या विषयों में से एक साथ दो से अधिक नहीं लिया जा सकता है.

-प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास व आधुनिक इतिहास विषय में से केवल एक ही विषय का चयन किया जा सकता है.

-सांख्यिकी और मैथ्स केवल अर्थशास्त्र, भूगोल, प्रतिरक्षा अध्ययन, मानव विज्ञान, मनोविज्ञान जैसे विषयों के साथ ही चयनित किया जा सकता है.

बीएससी

प्रतिबंधित विषय समूह

-मैथ्स वर्ग के साथ मानव विज्ञान का चयन नहीं किया जा सकता है.

-जीव विज्ञान वर्ग के साथ भूगोल व मनोविज्ञान का चयन नहीं किया जा सकता है.

वर्जन

वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन किया गया है. इस बार अभ्यर्थियों को सौ के स्थान पर 2700 से ज्यादा विषय समूह उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को छह विषयों का क्रमवार विवरण फॉर्म में देना होगा. इसके आधार पर विषयों का आवंटन किया जाएगा.

-प्रो. मनमोहन कृष्णा

डायरेक्टर, एडमिशन सेल