संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद पूरे बॉलिवुड में हल्की  सी दहशत है. ये टेंशन आज उस समय और बढ़ गयी जब खबर मिली कि सलमान खान जोधपुर कोर्ट में प्रेजेंट नहीं हुए. जोधपुर कोर्ट में आज सलमान सहित चार और एक्टंर्स सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और करिश्मा कपूर पर ब्लैक बक के शिकार केस में सेक्शन 51 के अंडर चार्जेज डिसाइड होने थे. इन चारों पर से सेक्शन 51 रिमूव कर के शिकार के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है. इन चारों ने अपने ऊपर लगे चार्ज से डिनाई किया है.

Salman turn

सलमान को आज कोर्ट पहुंचना था लेकिन हेल्थ प्राब्लम के चलते वे अमेरिका से वापस नहीं आ सके इसलिए उनके लॉयर ने हाजिरी माफी की एप्लीकेशन दी थी. सलमान कार्डियो वेस्कुलर प्राब्लम से सफर कर रहे हैं और ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका में हैं. उन्हें 20 मार्च को इंडिया आना था लेकिन डाक्टर्स ने उन्हें सफर की परमीशन नहीं दी इस वजह से उन्हें हाजिरी माफी की एप्लीकेशन देनी पड़ी कोर्ट ने उनकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर ली है.

अब मार्च 27 की डेट दी गयी है. सलमान के ऊपर सेक्शन 51 के तहत चार्जेज पहले ही डिसाइड कर दिए गए थे इसलिए सलमान के लॉयर ने कहा कि दोबारा चार्जेज डिसाइड करने की कोई जरूरत नहीं है इसलिए सलमान की एप्लीकेशन एक्सेप्ट  करते हुए उस पर जिरह शुरू करने के लिए कोर्ट ने 27 मार्च की डेट डिसाइड की है. कोर्ट की ओर से ऐसा कुछ नहीं कहा गया है कि उस दिन सलमान का मौजूद होना जरूरी है या नहीं. इस मामले में अगर डिसीजन सलमान के अगेंस्ट आता है तो उन्हें 6 साल तक की जेल हो सकती है.  दूसरी ओर सलमान पर 2002 में टोयटा लैंड क्रूजर से 4 लोगों की एक्सीडेंट में डेथ का हिट एण्ड रन केस भी चल रहा है जिसमें उनको 10 साल तक की सजा हो सकती है.

Salman case

कुल मिला कर कोर्ट उनकी छोटी छोटी रिक्वेस्ट  तो एक्सेप्ट कर रही है पर इससे उन पर मंडराते खतरे के बादल कम होते नहीं दिख रहे. अगर उन्हें कुछ छूट मिल भी जाती है तो भी कम से कम पांच से छै साल तो उन्हें जेल में बिताने पड़ ही सकते है. यही वजह है कि बॉलिवुड सकते में है क्योंकि अगर अब संजय के बाद सलमान लंबे समय के लिए जेल जाते हैं तो इंडस्ट्री की पूरी इकॉनामी धराशायी हो जाएगी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk