नाउ इट्स टाइम टू ओलैब्स

Now it's time to OLabs


Allahabad : बीमारी या किसी दूसरे कारण के चलते साइंस या मैथ्स का कोई लेक्चर मिस हो गया है। प्रैक्टिकल में हिस्सा लेने के बाद कांसेप्ट क्लीयर नहीं हो पाया है या उसे लेकर कोई डाउट्स है तो सेंकंड्री और हायर सेकंड्री स्टूडेंट्स को टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। चंद दिन लगेंगे लेकिन इसके बाद उन्हें घर बैठे आनलाइन साल्यूशन मिलेगा। क्लास मिस होने के दिन पढ़ाया गया मैटर भी मिल जाएगा और लैब की मिसिंग्स भी। यह सुविधा उपलब्ध होने जा रही है सीबीएसई से एफीलिएटेड देशभर के स्कूलों में. 

 DEIT ने की planning
 
ऑन लाइन लेबोरेट्री डेवलप करने की प्लानिंग द डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी (डीईआईटी) ने किया है। प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल जाने के बाद इसे इम्प्लीमेंट करने की जिम्मेदारी ईआरएनईटी इंडिया को सौंप दी गई है। वह आनलाइन मॅरिटियल उपलब्ध कराने पर तो काम करेगा ही टीचर्स को इसके लिए ट्रेंड करने की जिम्मेदारी भी उठाएगा। ऑनलाइन लेबोरेटरी की व्यवस्था सेकेंड्री व हायर सेकेंड्री लेवल के स्टूडेंट्स को साइंस व मैथमेटिक्स सब्जेक्ट्स के लिए की जा रही है। प्लान के फुल फेज इम्प्लीमेंट हो जाने के बाद सभी लेक्चर और प्रैक्टिकल की क्लास वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इसका फायदा यह होगा कि क्लास मिस करने वाला स्टूडेंट आनलाइन लागइन करके सबकुछ जान सकेगा।  

 Region wise दी जाएगी training

ऑनलाइन लेबोरेट्री प्रोग्राम को सक्सेजफुल बनाने के लिए टीचर्स को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की गई है। यह ट्रेनिंग रीजन वाइस सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के टीचर्स को दी जाएगी। देशभर के तीन हजार से अधिक टीचर्स को ट्रेनिंग देने का प्रोग्राम बनाया गया है। फस्र्ट फेज की ट्रेनिंग दिल्ली में होगी और इसमें एक हजार दो सौ पचास टीचर्स को शामिल किया जाएगा। इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनने वालों को मास्टर ट्रेनर के रूप में डेवलप किया जाएगा। इनकी रिस्पांसिबिलिटी दो लेवल पर होगी। ये अपने स्कूल के लिए तो काम करेंगे ही सेकंड फेज में रीजन लेवल पर आयोजित होने वाली ट्रेनिंग में शामिल होने वाले टीचर्स को पूरी जानकारी उपलब्ध कराना भी इनका ही काम होगा. 


OLabs की  training होगी free

टीचर्स को ऑनलाइन लेबोरेटेरी की ट्रेनिंग बोर्ड की ओर से फ्री में दी जाएगी। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनर्स की पूरी रिस्पांसिबिलिटी ईआरएनईटी उठाएगा। टीचर्स की ट्रेनिंग के दौरान टीए व डीए का खर्च स्कूल को उठाना पड़ेगा। इस संबंध में सीबीएसई की ओर से सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है और स्कूलों से टीचर्स की लिस्ट मांगी गई है.


Hilights of the programme


-देशभर के सीबीएसई स्कूलों के टीचर्स को दी जाएगी ट्रेनिंग
-दो चरणों में पूरी होगी टे्रनिंग, फस्र्ट फेज में तैयार होंगे मास्टर ट्रेनर
-सेकंड फेज में रीजन लेवल पर आयोजित होगा ट्रेनिंग प्रोग्राम
-लेक्चर या प्रैक्टिकल मिस करने वाले स्टूडेंट्स आनलाइन ले सकेंगे इस सुविधा का लाभ
- सेकंड्री व हायर सेकेंड्री क्लासेज के बच्चों को होगा
-फिलहाल यह सुविधा सिर्फ साइंस और मैथ्स सब्जेक्ट में उपलब्ध होगी


नेशनल एजूकेशन डे के लिए रिजस्ट्रेशन शुरू 

नेशनल एजूकेशन डे पर टीचर्स और स्टूडेंट्स को सम्मानित करने के लिए सीबीएसई ने देश के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों से आवेदन मांगे हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेड 15 सितम्बर रखी गई है। देश भर से इंट्री आने के बाद मेरिट के आधार पर टीचर्स और स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होगा। उन्हें 11 नवम्बर को दिल्ली में होने वाले प्रोग्राम में सम्मानित किया जाएगा। फाइनल सेलेक्शन के लिए प्रत्येक रीजन से दो टीमें रखी जाएंगी। फाइनल में सभी टीमों को कॉम्पिटीशन के सब्जेक्ट ह्यूमन राइट एंड सोसल क्वालिटी पर खुद के द्वारा किए गए वर्क का प्रजेंटेशन देना होगा। इसके लिए उन्हें चार मिनट मिलेंगे. 


Focus Areas : A positive impact on the society through

-ऐसे गांवों में वर्क किया हो जो विकसित ना हो
-जिन बच्चों को ज्यादा जरूरत थी उनके लिए काम किया हो.
-इंवायरमेंट के लिए किए गए कार्य
-ओल्ड ऐज होम को सपोर्ट करने के लिए किए गए कार्य
-आईसीटी साक्षरता को बनाए रखने के लिए किया गया कार्य
-लिंग भेद के इशूज को लेकर किया गए कार्य
-सीबीएसई की वेबसाइट क्र222.ष्ड्ढह्यद्गड्डष्ड्डस्रद्गद्वद्बष्.द्बठ्ठ पर 15 सितम्बर तक रजिस्टे्रशन करना होगा.
-रजिस्ट्रेशन ऑन लाइन या फार्म डाउनलोड करके किया जा सकता है 

 
Reported by Prakashmani Tripathi

 DEIT ने की planning

 ऑन लाइन लेबोरेट्री डेवलप करने की प्लानिंग द डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी (डीईआईटी) ने किया है। प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल जाने के बाद इसे इम्प्लीमेंट करने की जिम्मेदारी ईआरएनईटी इंडिया को सौंप दी गई है। वह आनलाइन मॅरिटियल उपलब्ध कराने पर तो काम करेगा ही टीचर्स को इसके लिए ट्रेंड करने की जिम्मेदारी भी उठाएगा। ऑनलाइन लेबोरेटरी की व्यवस्था सेकेंड्री व हायर सेकेंड्री लेवल के स्टूडेंट्स को साइंस व मैथमेटिक्स सब्जेक्ट्स के लिए की जा रही है। प्लान के फुल फेज इम्प्लीमेंट हो जाने के बाद सभी लेक्चर और प्रैक्टिकल की क्लास वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इसका फायदा यह होगा कि क्लास मिस करने वाला स्टूडेंट आनलाइन लागइन करके सबकुछ जान सकेगा।  

 Region wise दी जाएगी training

ऑनलाइन लेबोरेट्री प्रोग्राम को सक्सेजफुल बनाने के लिए टीचर्स को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की गई है। यह ट्रेनिंग रीजन वाइस सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के टीचर्स को दी जाएगी। देशभर के तीन हजार से अधिक टीचर्स को ट्रेनिंग देने का प्रोग्राम बनाया गया है। फस्र्ट फेज की ट्रेनिंग दिल्ली में होगी और इसमें एक हजार दो सौ पचास टीचर्स को शामिल किया जाएगा। इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनने वालों को मास्टर ट्रेनर के रूप में डेवलप किया जाएगा। इनकी रिस्पांसिबिलिटी दो लेवल पर होगी। ये अपने स्कूल के लिए तो काम करेंगे ही सेकंड फेज में रीजन लेवल पर आयोजित होने वाली ट्रेनिंग में शामिल होने वाले टीचर्स को पूरी जानकारी उपलब्ध कराना भी इनका ही काम होगा. 

OLabs की  training होगी free

टीचर्स को ऑनलाइन लेबोरेटेरी की ट्रेनिंग बोर्ड की ओर से फ्री में दी जाएगी। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनर्स की पूरी रिस्पांसिबिलिटी ईआरएनईटी उठाएगा। टीचर्स की ट्रेनिंग के दौरान टीए व डीए का खर्च स्कूल को उठाना पड़ेगा। इस संबंध में सीबीएसई की ओर से सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है और स्कूलों से टीचर्स की लिस्ट मांगी गई है।

Hilights of the programme

-देशभर के सीबीएसई स्कूलों के टीचर्स को दी जाएगी ट्रेनिंग

-दो चरणों में पूरी होगी टे्रनिंग, फस्र्ट फेज में तैयार होंगे मास्टर ट्रेनर

-सेकंड फेज में रीजन लेवल पर आयोजित होगा ट्रेनिंग प्रोग्राम

-लेक्चर या प्रैक्टिकल मिस करने वाले स्टूडेंट्स आनलाइन ले सकेंगे इस सुविधा का लाभ

- सेकंड्री व हायर सेकेंड्री क्लासेज के बच्चों को होगा

-फिलहाल यह सुविधा सिर्फ साइंस और मैथ्स सब्जेक्ट में उपलब्ध होगी

नेशनल एजूकेशन डे के लिए रिजस्ट्रेशन शुरू 

नेशनल एजूकेशन डे पर टीचर्स और स्टूडेंट्स को सम्मानित करने के लिए सीबीएसई ने देश के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों से आवेदन मांगे हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेड 15 सितम्बर रखी गई है। देश भर से इंट्री आने के बाद मेरिट के आधार पर टीचर्स और स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होगा। उन्हें 11 नवम्बर को दिल्ली में होने वाले प्रोग्राम में सम्मानित किया जाएगा। फाइनल सेलेक्शन के लिए प्रत्येक रीजन से दो टीमें रखी जाएंगी। फाइनल में सभी टीमों को कॉम्पिटीशन के सब्जेक्ट ह्यूमन राइट एंड सोसल क्वालिटी पर खुद के द्वारा किए गए वर्क का प्रजेंटेशन देना होगा। इसके लिए उन्हें चार मिनट मिलेंगे. 

Focus Areas : A positive impact on the society through

-ऐसे गांवों में वर्क किया हो जो विकसित ना हो

-जिन बच्चों को ज्यादा जरूरत थी उनके लिए काम किया हो।

-इंवायरमेंट के लिए किए गए कार्य

-ओल्ड ऐज होम को सपोर्ट करने के लिए किए गए कार्य

-आईसीटी साक्षरता को बनाए रखने के लिए किया गया कार्य

-लिंग भेद के इशूज को लेकर किया गए कार्य

-सीबीएसई की वेबसाइट www.cbseacademic.in पर 15 सितम्बर तक रजिस्टे्रशन करना होगा।

-रजिस्ट्रेशन ऑन लाइन या फार्म डाउनलोड करके किया जा सकता है 

Reported by Prakashmani Tripathi