-किसानों से जमीन लेकर डेवलप करेगा केडीए, 25 परसेंट जमीन किसान को दे दी जाएगी

kanpur@inext.co.in

KANPUR : केडीए किसानों को लेकर एक अनोखी स्कीम लाने वाला है। इसके तहत अब किसानों से जमीन लेकर उसे केडीए डेवलप करेगा और डेवलप करने के बाद जमीन का 25 परसेंट हिस्सा किसानों को दे दिया जाएगा। जिसे वह कभी बेच कर प्रॉफिट कमा सकता है। अभी इसमें कई प्रकार टेक्निकल इश्यू भी हैं, जिनको लेकर शासन में मंथन चल रहा है। इसे लैंड पूल नाम दिया गया है।

सिटी के आसपास किसानों की जमीनें

केडीए का लैंड बैंक अब धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। प्रॉफिट कमाने के लिए और लोगों को घर देने के लिए केडीए लगातार नए-नए प्रयोग कर रहा है। इस नई स्कीम के तहत केडीए किसान से जमीन लेगा और उसमें प्लॉटिंग करेगा। जमीन को प्रोजेक्ट के तहत पूरी तरह से डेवलप करेगा और डेवलप एरिया का 25 परसेंट हिस्सा किसान को दे देगा। इससे किसान को भी प्रॉफिट होगा और वह अपनी जमीन को कभी भी बढ़े रेट पर किसी को भी बेच सकेगा।

शासन में इन पर होनी है चर्चा

1. जमीन का लैंड यूज करने के लिए स्टांप शुल्क कौन चुकाएगा।

2. बिना बंटवारे के संपत्ति पर मालिकाना हक किसका माना जाएगा।

3. जमीन के बीच में सार्वजनिक जगह जैसे सर्विस एरिया और खड़ंजा आने पर उसका क्या किया जाएगा।

4. जमीन की कॉस्ट कैसे तय होगी। किसान को जमीन की कीमत के बराबर पैसा कैसे दिया जाएगा।

------------------

लैंड पूल एक अच्छी योजना है, इसमें किसानों को बहुत फायदा होगा। शासन स्तर पर इस अभी चर्चा होनी है। वेडनसडे को लखनऊ में बैठक होनी है, जिस पर चर्चा होनी है।

-के विजयेंद्र पांडियन, केडीए वीसी।