लॉस एंजिलिस की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में यह डिवाइस डेवलप की गई है. यह पेशेंट्स के यूरिन में अल्बुमिन के लेवल का पता लगाता है और रिजलट्स कुछ ही सेकेंड में दे देता है. अल्बुमिन ब्ल्ड में पाया जाने वाला प्रोटीन है और इसका यूरिन में पाया जाना खतरनाक माना जाता है.

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में प्रोफेसर आयडोगेन ओजकान ने बताया, ‘अल्बुमिन जांच से डायबिटीज के पेशेंट्स में किडनी की बीमारी या इसके खराब हो जाने का पता चल जाता है. इस डिवाइस को पेशेंट्स घर पर ही यूज कर सकते हैं. दूर दराज के इलाकों में भी जहां मोबाइल फोन काम कर सकता हो वहां इसको यूज किया जा सकता है.’ यह रिसर्च लैब ऑन ए चिप जर्नल में पब्लिश हुई है.

इस नई डिवाइस के यूज से रेग्युलर चेकअप्स के मिस होने के चांसेज काफी कम हो जाएंगे क्योंकि आपको बाहर जाने के लिए स्पेशल टाइम नहीं निकालना होगा. रेग्युलर चेकअप से प्रॉपर ट्रीटमेंट भी आसान हो जाएगा.

inextlive from News Desk