- रेलवे ने 36 दिनों में अपनी 39 सेवाओं की लिस्ट की जारी

- एसी, नन एसी में भी सीनियर सिटीजन व पे्रग्नेंट लेडी को मिलेगी सुविधा

- पैसेंजर हेल्पलाइन 138 पर मिलेगी मेडिकल इमरजेंसी, क्लीननेस, फूड एंड कैटरिंग की भी सुविधा

PATNA: रेलवे अब अपनी नई फ्000 तैयार हो रही जनरल बॉगी में मोबाइल चार्जिग की फैसिलिटी देने वाला है, ताकि जनरल में सफर करने वाले पैसेंजर को मोबाइल चार्जिग की परेशानी न उठानी पड़े। इसके साथ ही हर कोच में सीनियर सिटीजन के लिए ख् से ब् बर्थ की सुविधा रहेगी। ट्रेन में सफर करने वाले सीनियर सिटीजन और पे्रग्नेंट महिलाओं के लिए लोअर बर्थ दिलाने की जवाबदेही टीटीई को दी गई है। इसके अलावा नन एसी कोच में डस्टबिन की भी सुविधा दी जाएगी और निफ्ट दिल्ली की टीम को बेड रोल डिजाइन करने के लिए भी कहा गया है, ताकि आने वाले दिनों में ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को बेड रोल की सफाई को लेकर परेशानी न उठानी पड़े। भारतीय रेलवे ने ऐसी तमाम फ्9 सुविधाओं की लिस्ट जारी करते हुए जानकारी दिया कि फ्म् दिनों के भीतर इन फ्9 सुविधाओं का खांका तैयार हो गया है और इस कड़ी में एक्सपर्ट लोगों की टीम को लगा दिया गया है। जो रेलवे और उसके पैंसेजर दोनों को बेहतर सुविधा और नए लुक में पेश करने जा रहा है।

हर तरह की एक्टिविटी पर नजर

जानकारी हो कि रेलवे ने फ्म् दिनों के भीतर दी फ्9 सुविधाओं की मॉनिटरिंग हर लेवल पर की, इसके बाद आगे भी इस पर नजर बनाए रखने के लिए ई समीक्षा करती रहेगी। साथ ही इन कामों से जुड़े एक्सपर्ट की भी अपडेट ली जाती रहेगी। इसमें क्फ्8 पैसेंजर हेल्पलाइन, सिक्योरिटी हेल्पलाइन क्8ख्, ऑनलाइन कंप्लेन ट्रेकिंग प्रोसेस, पांच मिनट में एन रिजर्व टिकट की सुविधा, एसएमएस द्वारा ई कैटरिंग की सुविधा, ऑनलाइन रिटायरिंग रुम की बुकिंग, ट्रेन आने की जानकारी एसएमएस अलर्ट से पर काम शुरु कर दिया गया है। जानकारी हो कि बजट के दौरान की गई घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए रेल मिनिस्टर सुरेश प्रभाकर प्रभु और मिनिस्टर ऑफ स्टेट रेलवे मनोज सिन्हा ने पूरी समीक्षा की है और अब पब्लिक के बीच लाने की कवायद शुरू हो गई है।