नहीं पहुंचा तो पैसे वापस
यह सर्विस आपके पोस्ट की गारंटी लेगी। यानी, टाइम पर नहीं पहुंचने पर लोकल स्पीड पोस्ट पर मनी बैक किया जाएगा। 50 ग्राम का स्पीड पोस्ट 17 रुपये में आगरा सिटी में पोस्ट किया जा सकता है। 50 ग्राम से कम वैट के पार्सल भी इस सर्विस के तहत पोस्ट किए जा सकते हैं।
पांच से अधिक तो फ्री पिकअप
सर्विस के तहत यदि पार्सल बुकिंग की संख्या पांच से अधिक हैं तो डिपार्टमेंट फ्री पिकअप सर्विस दे रहा है। इसके लिए सिर्फ आपको संबंधित पोस्ट ऑफिस को कॉल करना होगा। वो भी इन नंबर पर। 9758797123 और 9411650492. या फिर कस्टमर केयर नंबर 2520340 पर।
Get your postel information on website
www.indiapost.gov.in पर अपने पोस्ट की जानकारी भी करने की फैसिलिटी दी गई है। सर्विस को लेकर डिपार्टमेंट ने अपने स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी है। साथ ही उन्हें सर्विस के प्रति उन्हें अलर्ट किया है।
सर्विस का टाइम
- प्रतापपुरा हेड पोस्ट ऑफिस
सुबह दस बजे से शाम साढ़े सात बजे तक
- संजय प्लेस सब पोस्ट ऑफिस पर
सुबह दस बजे से शाम साढ़े सात बजे तक
- जौहरी बाजार सब पोस्ट ऑफिस
सुबह दस बजे से शाम साढ़े छह बजे तक
- आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर
शाम पांच बजे से लेकर रात 11 बजे तक

- सर्विस लोकल स्तर पर शुरू की गई है। किसी भी तरह की प्रॉब्लम को लेकर कस्टमर केयर सेंटर नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
कर्नल उमेश वर्मा, डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेज, आगरा रीजन

 

 

Report by: Jitendra.kumar@inext.co.in