-स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वेदांता नेत्रालय में बताया सरकार का प्लान

PATNA: इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में क्यू लेसिक मशीन लगाई जाएगी जिससे आंखों की रोशनी को बढ़ाना आसान हो जाएगा। प्रदेश सरकार नेत्र रोग के निवारण और अंधापन को दूर करने को लेकर बड़े प्लान पर काम कर रही है। यह दावा है प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबको स्वास्थ्य चिकित्सा के सपने को पूरा करने पर काम कर रही है। वह रविवार को पटना के वेदांता नेत्र विज्ञान केंद्र में अत्याधुनिक क्यू लेसिक मशीन के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

प्रोजेक्ट तैयार कर मांगी रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्री ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में क्यू लेसिक मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इस मामले में उन्होंने संस्थान के निदेशक डॉ एन आर विश्वास और प्रशासन को प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। सरकार इसके लिए हर खर्च करने को तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में विकास से पूरे प्रदेश को लाभ हो रहा है। सरकारी क्षेत्र के साथ निजी चिकित्सा क्षेत्र में भी तेजी से तरक्की हो रही है। आंख की समस्या बिहार के 12 करोड जनसंख्या के 80 प्रतिशत लोगों को है जिसमें बच्चे, बूढ़े और महिलाएं सभी शामिल हैं् क्यू लेसिक मशीन चश्मा और कॉन्टैक्ट लेंस उतारने की दिशा में विकसित देशों में मील का पत्थर साबित हो रही है। वेदांता नेत्रालय के निदेशक डॉ नवनीत कुमार इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक एन आर विश्वास सहित अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे।