ये हो सकते दाम
मोटोरोला ने अपने कस्टमर्स को आज कल काफी शानदार वैरिएंट दे रहा है। इंडिया में अपना मोटो G 3rd जेन लॉन्च करने के बाद अब इसने मोटो X प्ले और मोटो X स्टाइल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने इसके दामों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन द गुर्डियन ने इसके दामों की जानकारी दी है । द गुर्डियन के अनुसार  मोटो X प्ले की कीमत 299 यूरो लगभग Rs. 30,000 हो सकती है। इसके साथ ही मोटो X स्टाइल की कीमत 359 यूरो यानी लगभग Rs. 36,000 होने की संभावना हैं। अपने इस स्मार्ट फोन की लॉन्चिंग में कंपनी ने दावा किया है कि ये दोनों ही वैरिएंट कस्टमर्स को काफी पसंद आएंगे। हालांकि इसके साथ ही कंपनी ने फिलहाल भारत में इन दोनों ही वैरिएंट की लान्िचंग के संबंध में कुछ नहीं कहा है। जिससे अभी साफ है कि भारत में मोटोरोला के कस्टमर्स को अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा।

पिक्चर क्वालिटी जबर्दस्त
ऐसे में मोटो X प्ले स्मार्टफोन के फीचर्स पर नजर डाले तो की तो इसके फीचर्स काफी शानदार हैं। इसमें 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले 400ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ है। यह  4G LTE सपोर्ट से लैस है और एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है। इतना ही नहीं इस स्मार्टफ़ोन में भी 21 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। जिससे इसकी पिक्चर क्वालिटी जबर्दस्त है। इस स्मार्टफ़ोन का विडियो कैप्चर मोड पिछले स्मार्टफ़ोन से काफी हटकर है। इतना ही नहीं इसमें क्वाल-कॉम 615 प्रोसेसर के साथ 1.7GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर को 2GB रैम के साथ पेयर किया गया है। इसमें स्टोरेज क्षमता करीब 16GB से 32GB स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढाया जा सकता है। इसमें स्मार्टफ़ोन में 3630mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है।

स्टोरेज क्षमता अच्छी
कंपनी का दावा है कि फीचर्स के मामले में मोटो X स्टाइल भी कुछ कम नहीं है। इसमें  5.7-इंच की क्वाडएचडी डिस्प्ले 515ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ उपलब्ध है। यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर आधारित है। इसम में 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। जिससे इसमें सेल्फी काफी अच्छी आएगी। इसमें क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 1.8GHz हेक्सा-कोर प्रोसेसर को 3GB रैम के साथ है। वहीं इसकी स्टोरेज क्षमता भी काफी अच्छी दी गई है। इसमें आपकों कई वैरिएंट 16/32/64GB के मिलेंगे। इनता ही नहीं माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे करीब 128 जीबी तक बढाया जा सकता है।  इसमें 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है।


स्पेसिफिकेशन:-

Model

Moto X Play

Sim

Display

5.5-inch full HD display

Memory

16GB and 32GB variants

Connectivity

Camera

 21MP rear and 5MP front facing camera

OS

Android 5.1.1

CPU

Qualcomm Snapdragon 615 SoC featuring a 1.7GHz octa-core processor paired with 2GB of RAM

GPU

Battery

3,630mAh

Price

£299 which is approx Rs 30,000

 

Model

Moto X Style

Sim

Display

5.7-inch QuadHD display

Memory

16/32/64GB storage variants

Connectivity

Camera

 21MP rear camera with an f/2.0 aperture and a 5MP front-facing camera

OS

Android 5.1.1 Lollipop 

CPU

Qualcomm Snapdragon 808 SoC with a 1.8GHz hexa-core processor paired with 3GB of RAM

GPU

Battery

3,000 mAh

Price

£359 or approx Rs 36,000.


Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk