Mall से लेकर होटल तक का मजा 
जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड मल्टीफंक्शनल कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो चुका है। चार मंजिला यह प्लाजा रेलवे पैसेंजर्स को मॉल्स और होटल दोनों का मजा देगा। रेलवे के प्लाजा में जहां बुक स्टाल से लेकर मर्चेंट स्टोर तक खोले जाएंगे, वहीं इसमें एयरकंडीशन फैसिलिटी से लैस सिंगल व डबल कैटेगरी के रूम भी होंगे। बताते चलें कि रेलवे के उपक्रम इरकॉन ने इस मल्टीफंक्शनल प्लाजा को तैयार किया है। प्लाजा पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन कुंभ स्नान में उमडऩे वाली भीड़ के चलते इसको एक्सटेंड किया जा रहा है. 

50 से ज्यादा होंगे rooms

इस मल्टीफंक्शनल प्लाजा में फस्र्ट, सेकंड व थर्ड फ्लोर में टोटल 50 रूम तैयार किए गए हैं। रूम एयरकंडीशन व लग्जीरियस फैसिलिटीज से लैस हैं। जबकि प्लाजा के फस्र्ट फ्लोर में रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा व शॉप के लिए स्पेस दिया गया है। रेलवे ऑफिसर्स ने पहले ही साफ कर दिया था कि मल्टीफंक्शनल प्लाजा में इंटरनेशनल लेवल की फैसिलिटीज रेलवे पैसेंजर्स को उपलब्ध करवाई जाएगी। भले ही वह फूड प्लाजा हो, रेस्टोरेंट हो या फिर शॉप। इलाहाबाद डिविजन के रेलवे ऑफिसर्स ने बताया फिलहाल इस मल्टीफंक्शनल प्लाजा को इरकॉन ने डिविजन को नहीं सौंपा है। जल्द ही रेलवे को यह मिल जाएगा, जिसके बाद इसको पैसेंजर्स के लिए ओपेन किया जाएगा. 

थोड़ा इंतजार कीजिए, फिर ये भी लीजिए 
1- शुरुआत में इस मल्टीफंक्शनल प्लाजा में मिनी थियेटर की बनाने की प्लानिंग भी थी, लेकिन बाद में इसको कैंसिल कर दिया था। सोर्स बताते हैं कि प्लाजा के इनॉगरेशन के बाद अगर पैसेंजर्स का अच्छा रिस्पांस मिलता है तो फिर मिनी थियेटर खोलने पर पुन: विचार किया जा सकता है. 

2- मल्टीफंक्शनल प्लाजा से कैब सर्विस को भी जोड़ा जाना है। जिससे की अगर पैसेंजर्स कुछ घंटे के वेट करने की बजाए संगम या फिर अन्य किसी स्पॉट पर जाना चाहता है तो उसको तुंरत प्लाजा से ही कैब सर्विस मिल जाएगी. 

एक नजर प्लाजा पर-
-Total area- 16661 Sq.Ft
-Total cover area- 29464 Sq। Ft (all flour)
-Total Room- 50
-Ground Flore- Restaurent, Food Plaza, Shops
-Guest room for all floor.
-Book stall, ATM, Show Rooms in plaza.
Mall से लेकर होटल तक का मजा 

जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड मल्टीफंक्शनल कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो चुका है। चार मंजिला यह प्लाजा रेलवे पैसेंजर्स को मॉल्स और होटल दोनों का मजा देगा। रेलवे के प्लाजा में जहां बुक स्टाल से लेकर मर्चेंट स्टोर तक खोले जाएंगे, वहीं इसमें एयरकंडीशन फैसिलिटी से लैस सिंगल व डबल कैटेगरी के रूम भी होंगे। बताते चलें कि रेलवे के उपक्रम इरकॉन ने इस मल्टीफंक्शनल प्लाजा को तैयार किया है। प्लाजा पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन कुंभ स्नान में उमडऩे वाली भीड़ के चलते इसको एक्सटेंड किया जा रहा है. 

50 से ज्यादा होंगे rooms

इस मल्टीफंक्शनल प्लाजा में फस्र्ट, सेकंड व थर्ड फ्लोर में टोटल 50 रूम तैयार किए गए हैं। रूम एयरकंडीशन व लग्जीरियस फैसिलिटीज से लैस हैं। जबकि प्लाजा के फस्र्ट फ्लोर में रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा व शॉप के लिए स्पेस दिया गया है। रेलवे ऑफिसर्स ने पहले ही साफ कर दिया था कि मल्टीफंक्शनल प्लाजा में इंटरनेशनल लेवल की फैसिलिटीज रेलवे पैसेंजर्स को उपलब्ध करवाई जाएगी। भले ही वह फूड प्लाजा हो, रेस्टोरेंट हो या फिर शॉप। इलाहाबाद डिविजन के रेलवे ऑफिसर्स ने बताया फिलहाल इस मल्टीफंक्शनल प्लाजा को इरकॉन ने डिविजन को नहीं सौंपा है। जल्द ही रेलवे को यह मिल जाएगा, जिसके बाद इसको पैसेंजर्स के लिए ओपेन किया जाएगा. 

थोड़ा इंतजार कीजिए, फिर ये भी लीजिए 

1- शुरुआत में इस मल्टीफंक्शनल प्लाजा में मिनी थियेटर की बनाने की प्लानिंग भी थी, लेकिन बाद में इसको कैंसिल कर दिया था। सोर्स बताते हैं कि प्लाजा के इनॉगरेशन के बाद अगर पैसेंजर्स का अच्छा रिस्पांस मिलता है तो फिर मिनी थियेटर खोलने पर पुन: विचार किया जा सकता है. 

2- मल्टीफंक्शनल प्लाजा से कैब सर्विस को भी जोड़ा जाना है। जिससे की अगर पैसेंजर्स कुछ घंटे के वेट करने की बजाए संगम या फिर अन्य किसी स्पॉट पर जाना चाहता है तो उसको तुंरत प्लाजा से ही कैब सर्विस मिल जाएगी. 

एक नजर प्लाजा पर-

-Total area- 16661 Sq.Ft

-Total cover area- 29464 Sq। Ft (all flour)

-Total Room- 50

-Ground Flore- Restaurent, Food Plaza, Shops

-Guest room for all floor।

-Book stall, ATM, Show Rooms in plaza।