दरवाजे पर देंगे रसीद, बताएगा मोबाइल

हाउस, वाटर और सीवर टैक्स सहित अन्य करों के जमा कराने में पारदर्शिता के लिए नगर आयुक्त आरके त्यागी इस नई व्यवस्था पर जोर दे रहे हैं। इसलिए नगर निगम की तरफ 25 ईटीएम मंगाई जा रही है। टैक्स डिपार्टमेंट के 20 कर्मचारियों को यह मशीन इश्यू की जाएगी। पांच मशीनें रिजर्व में रखी जाएंगी। कर्मचारियों का कहना है कि इन मशीनों की मदद से टैक्स जमा कराकर मौके पर रसीद दी जाएगी। बिल कटते ही टैक्स डिपार्टमेंट के कंप्यूटर पर यह अपडेट हो जाएगा। टैक्स जमा कराने वाले मोबाइल नंबर पर भी इसकी सूचना आ जाएगी। इसका फायदा यह मिलेगा कि टैक्स की पेडिंग खत्म होगी।

टैक्स में पारदर्शिता बरतने के लिए यह योजना लागू की जा रही है। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। जल्द ही टैक्स डिपार्टमेंट इसके माध्यम से टैक्स जमा कराना शुरू कर देगा।

गोपीकृष्ण श्रीवास्तव, डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर