क्कन्ञ्जहृन्: अब सरकारी विभागों में छुट्टियां लेने की व्यवस्था बदल सकती है। अगले वर्ष से प्रभावी होने वाली नई व्यवस्था में सरकारी सेवकों को छुट्टी के लिए अपने विभागीय प्रमुख के पास ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। कागज (पेपर) पर दिए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। छुट्टियों की व्यवस्था में बदलाव की जिम्मेदारी सरकार ने सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग को सौंपी है। सरकार का निर्देश है कि विभाग एक सॉफ्टवेयर विकसित करे। जिसके जरिए विभाग के तृतीय श्रेणी के कर्मचारी से लेकर बिहार सेवा तक के अधिकारी अवकाश के आवेदन विभागीय पदाधिकारियों को भेज सकें।

दूसरे राज्यों से अध्ययन जारी

आइटी सूत्रों ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में विभाग दूसरे राज्यों में छुट्टियों की व्यवस्था का आकलन कर रहा है। यूपी, बंगाल, झारखंड जैसे राज्यों में सरकारी सेवक किस प्रकार से छुट्टियां प्राप्त करते हैं इसका आकलन करने के बाद यह सॉफ्टवेयर विकसित होगा। सॉफ्टवेयर में कर्मचारी पदाधिकारी के लिए कई प्रकार के विकल्प होंगे। वे किस श्रेणी के पदाधिकारी हैं।