लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
बुधवार को दूरसंचार और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह डिसीजन लिया कि इस पुराने सिस्टम से लोगों को काफी परेशानी महसूस हो रही है. किसी महीने लोगों को एक सिलेंडर से ज्यादा पड़ जाता है, तो इसके साथ ही त्यौहारों के मौसम में तो किल्ल्त और बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है कि वे साल भर में कभी भी सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर ले सकते हैं. इसके बाद पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार के इस डिसीजन से LPG के उन वास्तविक कस्टमर्स की मुश्किलें कम होंगी, जिनकी गैस की खपत 1 महीने में 1 सिलेंडर से ज्यादा है.

क्या था पुराना सिस्टम
आपको बता दें कि सरकार ने इस साल फरवरी में 14.2 किलो वाले सस्ते सिलेंडर का कोटा सालाना 9 से बढ़ाकर 12 कर दिया था, लेकिन इसके साथ ही यह भी शर्त लगा दी गई थी कि कस्टमर्स को एक महीने में केवल एक ही सस्ता सिलेंडर दिया जायेगा. इस पुराने सिस्टम को दूर करते हुये सरकार ने LPG कस्टमर्स को राहत देने के लिये नई योजना बना ली है. इसके तहत जरूरी नहीं है कि उन्हें हर महीने एक ही सस्ता सिलेंडर मिलेगा, अगर जरूरत पड़े तो वे 1 से ज्यादा सिलेंडर ले सकते हैं.

Hindi News from Business News Desk


    

Business News inextlive from Business News Desk