Shops में लगाए जाएंगे POS terminal
अपने डेबिट कम क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को बेहतर व ज्यादा से ज्यादा फैसिलिटी मुहैया कराने की दिशा में स्टेप बढ़ाते हुए एसबीआई अब ग्र्रोशरी शॉप्स में प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल लगाने जा रहा है। सिटी के सभी बड़े शॉप्स में ये टर्मिनल लगाए जाएंगे। इसका बेनिफिट यह होगा कि लोगों को छोटी रकम के लिए एटीएम तक जाना नहीं होगा, क्योंकि यह उन्हें नजदीकी दुकानों से ही मिल जाएगा।

हो रहा shops identify
कुछ साल पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंक्स को अपने प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) पर डेबिट कार्ड के जरिए कैश निकलाने की फैसिलिटी प्रोवाइड करने कहा था। इसके बाद से बैंक्स द्वारा इस दिशा में पहल कर दी गई। कंट्री के सबसे बड़े नेशनलाइज्ड बैंक एसबीआई ने सिटी में इसकी तैयारी स्टार्ट कर दी है। इसके लिए ट्रेडर्स के साथ बातचीत चल रही है और शॉप्स आईडेंटीफाई किये जा रहे हैं।

Service के लिए देने होंगे 7.50 रुपए
पीओएस के जरिए कैश विदड्रॉल करने के एवज में बैैंक कस्टमर से 7.50 रुपये चार्ज करेगा और इसका एक पार्ट ट्रेडर को दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक बैैंक द्वारा हर ट्रांजेक्शन पर ट्रेडर्स को 5 रुपए दिए जाएंगे।

निकाल सकेंगे 1000 रुपये
इंफॉर्मेशन के मुताबिक कस्टमर्स को पीओएस के जरिए 1000 रुपये तक कैश विदड्रॉल की सुविधा दी जाएगी। अपने नजदीकी ग्र्रोशरी शॉप या अन्य ट्रेडर्स के पास स्थित पीओएस सेवे इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। सबसे अहम बात यह है कि इसके लिए उन्हें संबंधित शॉप से कोई सामान परचेज करने की भी जरूरत नहीं होगी।

'बैैंक द्वारा इस दिशा में काम चल रहा है और शॉप्स को आईडेंटीफाई किया जा रहा है। शॉप्स के लिए कोई नंबर नहीं है, जितना ज्यादा हो जाए, उतना अच्छा है। उम्मीद की जा रही है कि एक सप्ताह में इस फैसिलिटी को कस्टमर्स अवेल कर सकेंगे.'
-विकास कुमार, एजीएम, एसबीआई, बिष्टुपुर ब्रांच

Report by: goutam.ojha@inext.co.in