JAMSHEDPUR: करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) साकची में ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स का अब ऑनलाइन एडमिशन होगा। ग्रेजुएशन पार्ट वन में एडमिशन लेने वाले छात्रों को सब कार्य ऑनलाइन ही करना होगा। इसके लिए कॉलेज ने सारी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया है। जैक द्वारा इंटर का रिजल्ट प्रकाशित करने के बाद यह कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए करीम सिटी कॉलेज के वरीय शिक्षक और ऑनलाइन विशेषज्ञ प्रोफेसर याहिया इब्राहिम ने बताया कि कॉलेज को कैशलेस व पेपरलेस करने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है। कॉलेज पेमेंट गेटवे पर भी कार्य कर रहा है। पूरे एडमिशन प्रोसेस को ऑनलाइन किया जा रहा है।

केयू में हो चुकी है शुरुआत

कॉलेज में इग्नू के एडमिशन को भी ऑनलाइन किया जा रहा है। अब छात्र घर बैठे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। पिछले वर्ष से कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) ने यूजी व पीजी में ऑनलाइन एडमिशन शुरू कर चुका है। इसके अलावा करीम सिटी कॉलेज एक ऐसी कक्षा का निर्माण कर रहा है जिसमें क्00 छात्र बैठकर गु्रप डिस्कशन कर सकें और पढ़ सके। वर्तमान में करीम सिटी के सभी छात्रों के पास रेडियो फ्रीक्वीएंसी आइडेंटीफिकेशन (आरएफआइडी) कार्ड उपलब्ध है। ये कार्ड सिंगल विंडो सिस्टम से जुड़े हुए है। छात्रों के ये कार्ड लाइब्रेरी और अन्य जानकारियां एकत्र करने के लिए कारगर सिद्ध हो रही है।