- आईआरसीटीसी शुरू करने जा रहा है 'ई-पे लेटर' फैसिलिटी

- पैसा चुकाने के लिए यूजर्स को मिलेगा 14 दिनों का मिलेगा वक्त

- साढ़े तीन परसेंट देना होगा सर्विस चार्ज, वहीं क्रेडिट लिमिट भी होगी तय

GORAKHPUR: रेल के जरिए सफर करने वाले पैसेंजर्स अब जर्नी कंप्लीट करने के बाद पैसा चुका सकेंगे। ऑन स्पॉट अमाउंट न होने के बाद भी उनका टिकट बन जाएगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने पैसेंजर्स के लिए नई फैसिलिटी की शुरुआत की है। इसके तहत अब ई-पे लेटर का ऑप्शन चुनकर पैसेंजर्स अपना कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। बस उन्हें कुछ एक्स्ट्रा सर्विस चार्ज देना होगा, जिसके बाद उन्हें इस सुविधा का फायदा मिलने लगेगा।

14 दिनों का मिलेगा वक्त

पैसेंजर्स को इस सुविधा का फायदा उठाने पर पैसा चुकाने के लिए 14 दिनों की मोहलत मिलेगी। इस दौरान यूजर्स को 3.5 परसेंट सर्विस चार्ज चुकाना पड़ेगा। इस सुविधा का फायदा सभी रजिस्टर्ड आईआरसीटीसी यूजर्स उठा सकते हैं। अगर कोई इन 14 दिनों के अंदर पैसा नहीं चुका पाता है, तो उसकी आईडी तो ब्लॉक कर दी जाएगी ही, वहीं उनके रजिस्टर्ड अड्रेस पर नोटिस और बाकी रिकवरी प्रॉसेस शुरू हो जाएगी। यूजर्स इसके बाद सेम आईडी या मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन भी नहीं करा सकेंगे। वहीं जो अमाउंट है, उस पर ब्याज भी चुकाना होगा।

बैंक लोन की तरह क्रेडिट

आईआरसीटीसी की ओर से स्टार्ट यह फैसिलिटी प्राइवेट बैंक्स के जरिए प्रोवाइड की जा रही है। इसमें बैंक लोन की तरह ही बैंक्स रिस्क पर क्रेडिट मुहैया करा रहे हैं, जिसमें इनडायरेक्टली आईआरसीटीसी ही उनका गारंटर है, क्योंकि वह फैसिलिटी सिर्फ आईआरसीटीसी यूजर्स को ही फैसिलिटी मुहैया करा रहे हैं। इस फैसिलिटी का फायदा उठाने वाले यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर्ड कराना होगा। इसका ऑप्शन पेमेंट प्रॉसेस के दौरान मिलेगा। इसमें मोबाइल पर ओटीपी भी आएगा, जिससे यूजर्स कोई दूसरा मोबाइल नंबर भी नहीं दे सकें।

ऐसे उठाएं फैसिलिटी का फायदा

- पहले यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग-इन करें।

- इसके बाद रिजर्वेशन फॉर्म को कंप्लीट करें।

- पेमेंट ऑप्शन में जाएं और यहां 'ई-पे लेटर' ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

- इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन विंडो खुलकर आएगा, जहां मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना है।

- इसके बाद पेमेंट कंप्लीट हो जाएगा। यूजर्स को इसको जमा करने के लिए 14 दिनों का वक्त मिलेगा।

वर्जन

आईआरसीटीसी ने ई-पे लेटर फैसिलिटी शुरू की है। कस्टमर्स इसके लिए पैसा न होने पर भी टिकट बुक करा सकते हैं। मगर उन्हें यह पैसा 14 दिनों में साढ़े तीन परसेंट सर्विस चार्ज के साथ चुकाना होगा।

- सिद्धार्थ सिंह, पीआरओ, आईआरसीटीसी