खत्म करने का फैसला

जी हां हाल ही में पेटीएम ने ऐलान किया कि अब क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे लोड करने पर पड़ने वाला 2% टैक्स फिर से बंद हो जाएगा। पेटीएम का कहना है कि उसने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया था कि क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे लोड करने एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा। कंपनी ने क्रेडिट कार्ड मिस यूज को रोकने के यह सिस्टम लागू किया था। क्रेडिट कार्ड यूज करने पर पेटीएम इसके लिए बैंक को पैसे देता है। हालांकि इससे क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए थोड़ी मुश्िकल हो रही थी। जिससे उनकी समस्याओं को देखते हुए इसे खत्म करने का फैसला लिया गया।

ऐसे कराइए घर बैठे Jio सिम को बंद

नया कदम उठाया जाएगा

पेटीएम का कहना है कि क्रेडिट कार्ड का मिसयूज रोकने के लिए कोई नया कदम उठाया जाएगा। जिससे कि क्रेडिट कार्ड यूजर सेफ रह सकेंगे। वहीं पेटीएम के इस ऐलान के बाद तुंरत दूसरी वॉलेट कंपनी मोबीक्विक ने भी अपने यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। मोबिक्विक का कहना है कि अब वह भी अपने यूजर्स से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेगी। उसके यूजर्स को भी अब 2% एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा मोबिक्विक ने एक और ऑफर भी अपने यूजर्स को दिया है। इसमें यूजर्स को 2% कैशबैक भी दिया जाएगा। मोबिक्विक का कहना है यूजर्स इसका लाभ कोड यूज करके वापस ले सकेंगे।

अगर ह्यूंडई i10 खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर पढ़ लें

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk