पंप ओनर्स को मिला डायरेक्टिव

 पेट्रोल पंप्स को भी कोड ऑफ कंडक्ट के दायरे में ले लिया गया है। कोड ऑफ कंडक्ट लागू रहने अगर कोई भी बल्क में पेट्रोल या डीजल भरवाता है तो पेट्रोल पंम्स ओनर्स को उनके नामों की लिस्ट इलेक्शन कमीशन को सौंपनी होगी।

हुआ इम्प्लीमेंटेशन

डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर गीता चौबे ने बताया कि चुनावी प्रचार-प्रसार के मद्देनजर पेट्रोल पम्प्स को कोड ऑफ कंडक्ट के दायरे में लेते हुए डायरेक्टिव जारी किया गया है कि बल्क में या आवश्यकता से अधिक पेट्रोल या डीजल भरवाने वालों की लिस्ट इलेक्शन ऑफिस में सबमिट करें। इस लिस्ट में पर्सन के नाम और एड्रेस के साथ-साथ ये भी मेंशन करना होगा कि उक्त व्यक्ति ने कितना तेलभरवाया है। एनाउंसमेंट के साथ इसे इम्प्लीमेंट भी कर दिया गया है। एडीसी गणेश कुमार ने बताया कि सैटरडे को डायरेक्शन के साथ ही सभी पेट्रोल पंप्स को इस पॉलिसी पर वर्क करने को कह दिया गया है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पम्प्स द्वारा दी जाने वाली लिस्ट में नामित सभी व्यक्तियों की जांच होगी और कोड ऑफ कंडक्ट का वायलेशन पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

अगर कोई भी इलेक्शन तक बल्क में पेट्रोल या डीजल भरवाता है तो उसके नामों की लिस्ट इलेक्शन ऑफिस में सबमिट करें।
-गीता चौबे,  डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर

लिस्ट में नामित सभी व्यक्तियों की जांच की जाएगी। बल्क में पेट्रोल भरवाने को उचित कारण न पाए जाने पर कोड ऑफ कंडक्ट के वायलेशन के तहत उचित कार्रवाई भी होगी।
गणेश कुमार, एडीसी

Report by : jamshedpur@inext.co.in