-जेडी ने मंडल के सभी डीआईओएस को मीटिंग में दिए निर्देश

-वित्तविहीन स्कूलों में भी निरीक्षण का प्रमुखता दे डीआईओएस

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की भी डायरी बनेगी। इस पर उनकी हर एक्टिविटी नोट होगी। इस पर पैरेंट्स की भी फोटो लगी होगी। ताकि, सब कुछ सबकी नजर में रहे। ऐसा करने का निर्देश शुक्रवार को मंडल के डीआईओएस के साथ मिटिंग में एडी ने दिए। स्कूलों में सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने, स्पो‌र्ट्स एक्टिविटीज के संचालन पवर भी जोर दिया और डीआईओएस से कहा कि वे इसे मॉनीटर करें।

निरीक्षण में लापरवाही पर फटकार

तीन स्कूलों के निरीक्षण का टॉस्क पूरा न करने पर डीआईओएस को उन्होंने फटकार भी लगाई। विषय व क्लास के अनुसार शैक्षिक पंचाग स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने का निर्देश दिया। वित्तविहीन स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता के सुधार व शासन को सूचना अविलंब प्रेषित करने का निर्देश दिया। कोर्ट में लंबित प्रकरणों को उन्होंने टॉप प्रायोरिटी पर लेकर निस्तारित करने का निर्देश दिया। डीआईओएस कोमल यादव, डीआईओएस द्वितीय आरएन विश्वकर्मा, डीआईओएस कौशांबी राकेश श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।