प्रधानमंत्रियों ने की निंदा

कल रूस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात हुई इस मुलाकात को लेकर कल पूरी दुनिया की निगाहें टिकी थीं। सबसे खास बात तो यह थी कि 30 मिनट तक होने वाली यह मुलाकात करीब एक घंटे तक हई। इस इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई। जिसमें भारत और पाकिस्तान पीएम ने गतिरोध तोड़ते हुए बातचीत फिर से बहाल करने का फैसला किया है. वहीं सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से आतंकवाद मुद़दा रहा।  जिसमें दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने इसकी कड़ाई से निंदा की। इसके साथ ही इसमें शांति और तरक्की जैसे कई मामलों पर काफी गंभीरता से बात हुई। इसके साथ ही मुंबई हमले की सुनवाई में तेजी और आवाज के सैंपल मुहैया कराने पर भी विचार हुआ।

हाथों हाथ स्वीकार कर लिया

वहीं इस दौरान पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान आने का न्योता दिया। नवाज शरीफ ने पीएम मोदी से कहा कि  वह उन्हें सार्क सम्मेलन के लिए पाकिस्तान आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने भी नवाज शरीफ की ओर से सार्क सम्मेलन के लिए पाकिस्तान आने का न्योता हाथों हाथ स्वीकार कर लिया हैं। ऐसे में अब इन दोनों देशों के रिश्तों में थोड़ा काफी हद सुधार की स्िथतिंया दिख रही हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान जाने को लेकर एक नई पहल के रूप में देखा जा रहा है। बतातें चलें कि मोदी और शरीफ के बीच इससे करीब एक साल पहले द्विपक्षीय वार्ता हुई थी।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk