सबसे तेज दौड़ी

अब दिल्ली से आगरा का आपका सफर बेहद जल्दी पूरा हो जाएगा. देश में हाई स्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. अब आप आगरा से दिल्ली का सफर मात्र 90 मिनट में पूरा कर पाएंगे. नई दिल्ली-आगरा रूट पर आज हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल रन किया गया. इस ट्रेन को नई दिल्ली से आगरा पहुंचने में हालांकि 90 की बजाए 100 मिनट का टाइम लगा. ट्रेन में रेलवे के बड़े अधिकारियों के अलावा कई टेक्निकल अफसरों की एक टीम भी मौजूद थी. इस टीम ने सिक्योरिटी के मद्देनजर ट्रैक, सिगनल के अलावा दूसरी टेक्निकल चीजों की जांच की. अभी तक नई दिल्ली-आगरा ट्रैक पर भारतीय ट्रेने 140 किलोमीटर प्रति घंटा की मैक्सिमम स्पीड से दौड़ती थी लेकिन नॉर्मल ट्रेनें 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ही दौड़ती हैं. मगर इस हाई स्पीड ट्रेन ने आज 160 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड पर दौड़ लगाई. इस ट्रायल में जापान के विशेषज्ञों की भी मदद ली गई है और बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में 8 से 10 सुरक्षाकर्मी हमेशा मौजूद रहेंगे.

ठीक से की गई जांच

वहीं इससे पहले ट्रेन के लिए 3 जुलाई की डेट फिक्स की गई थी. इसके ट्रायल के सफल होने पर इन स्टेशनों के बीच इसी रफ्तार से नियमित ट्रेन चलाने का फैसला किया जाना था. बताया गया था कि रिसर्च, डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) की निगरानी में ट्रायल की पूरी प्रक्रिया संपन्न होगी. इसके लिए उत्तर तथा उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधकों को खत लिखा जा चुका था. जानकारी के अनुसार ट्रायल रन की विधिवत तैयारी 1 जुलाई से शुरू हो गई थी. 1 व 2 जुलाई को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रायल रन में शामिल होने वाली ट्रेन की जांच की की गई. इसमें लगे सभी उपकरणों की बारीकी से जांच की गई. इससे ये पता चल सके कि इस रफ्तार से चलने के कारण कोच में किसी तरह की कोई खराबी तो नहीं आई है. इस सब के बाद आज 3 जुलाई को ट्रेन का ट्रायल रन शुरू किया गया.

किन रूट पर चलेगी हाई स्पीड ट्रेनें

ट्रायल रन शुरू करने से पहले नई दिल्ली से आगरा के बीच एक पायलट इंजन चलाने की भी योजना थी, जिससे ट्रैक पर किसी भी तरह की गड़बड़ी का पता चल सके. रेलवे अधिकारियों का कहना था कि पिछले दिनों बिहार के छपरा में राजधानी ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण हाई स्पीड ट्रेन चलाने में पूरी सावधानी बरती जा रही है. उनका कहना था कि दिल्ली से आगरा रेल रूट पर भी शताब्दी एक्सप्रेस 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का परीक्षण सफल रहेगा. उल्लेखनीय है कि हाई स्पीड ट्रेन नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. इसके लिए दिल्ली-आगरा, दिल्ली-कानपुर, दिल्ली-चंडीगढ़ रेल रूट पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की योजना है. इन पर सफलता मिलने के बाद हाई स्पीड ट्रेन चलाने की परियोजना पर आगे काम किया जाएगा.

National News inextlive from India News Desk