पाइप लाइन में जुड़ेगा मीटर, होगी निगरानी 
जीएमसी सूत्रों का कहना है कि पाइप लाइन में मीटर लगाकर सप्लाई दी जाएगी। इससे खपत का अंदाजा लगता रहेगा। इसका एक फिक्स रेट होगा। उससे ज्यादा यूज करने पर अलग से चार्ज देना होगा। सिटी में हजारों लीटर पानी रोजाना बर्बाद होता है। मीटर लगने के बाद कम से कम लोग इसके बचत का ख्याल करेंगे। गवर्नमेंट के निर्देश पर इलाहाबाद, मेरठ, मथुरा, आगरा, लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में इस पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। अन्य शहरों में यह व्यवस्था लागू होने में टाइम लगेगा. 

वर्जन---
इसके संबंध में कोई डाइरेक्शन अभी नहीं मिला हैं। यह व्यवस्था लागू होने से पानी की बर्बादी रुकेगी। लोग बिजली की तरह जरूरत के अनुसार पानी यूज करेंगे. 
गोपीकृष्ण, डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर 

पाइप लाइन में जुड़ेगा मीटर, होगी निगरानी 

जीएमसी सूत्रों का कहना है कि पाइप लाइन में मीटर लगाकर सप्लाई दी जाएगी। इससे खपत का अंदाजा लगता रहेगा। इसका एक फिक्स रेट होगा। उससे ज्यादा यूज करने पर अलग से चार्ज देना होगा। सिटी में हजारों लीटर पानी रोजाना बर्बाद होता है। मीटर लगने के बाद कम से कम लोग इसके बचत का ख्याल करेंगे। गवर्नमेंट के निर्देश पर इलाहाबाद, मेरठ, मथुरा, आगरा, लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में इस पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। अन्य शहरों में यह व्यवस्था लागू होने में टाइम लगेगा. 

इसके संबंध में कोई डाइरेक्शन अभी नहीं मिला हैं। यह व्यवस्था लागू होने से पानी की बर्बादी रुकेगी। लोग बिजली की तरह जरूरत के अनुसार पानी यूज करेंगे. 

गोपीकृष्ण, डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर