थोड़े मायूस हैं सभासद

सभासद खुद को हाईटेक बनाते हुए स्मार्टफोंस यूज कर रहे हैं। साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक्टिव हो रहे हैं। पर पब्लिक का इस मुहिम से दूर रहना उन्हें सताता है। बरेलियंस अब भी इस नए कॉन्सेप्ट को लेकर अवेयर और इंट्रेस्टेड नहीं हैं। सभासद सबसे पर्सनली नहीं मिल सकते इसलिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स अच्छा जरिया हैं सबकी परेशानी जानने का। इसलिए सभासद बरेलियंस से जल्द ही ऑनलाइन होने की उम्मीद कर रहे हैं।

मेयर भी online

सिटी के मेयर डॉ। आईएस तोमर भी पब्लिक के लिए फेसबुक पर मौजूद हैं। उनके एफबी पेज पर बरेलियंस ट्रैफिक जाम से लेकर बिजली, रोड की प्रॉब्लम्स शेयर करते हैं। साथ ही सजेशंस भी देते हैं। उनके एफबी अकाउंट को चलाने का काम आईटी टीम के जिम्मे है।

बेटे ने बनाया technosavy

वार्ड के लोगों की हर छोटी-बड़ी परेशानी में शामिल होने और उन्हें दूर करने में ही बिजी रहता हूं। एक साल पहले बेटे से कंप्यूटर के बारे में कुछ पूछा। जवाब में उसने हैरानी से पूछा, पापा इतना भी नहीं आता। उसकी बात मुझे लग गई। फिर बेटे से ही कम्प्यूटर सीखा। फिर फेसबुक और जीमेल अकाउंट एक्टिव किया। वार्ड के युवाओं का जबरदस्त सपोर्ट है। टैबलेट के जरिए उनसे हर समय एफबी, ईमेल से जुड़ा रहता हूं। एफबी पर उनके सजेशंस और प्रॉब्लम्स मिलती रहती हैं लेकिन बरेली में अभी इस तरह का कल्चर कम है।

- विकास शर्मा, वार्ड संख्या 19, मौला नगर

vikasbly74@gmail.com

बढ़ा Interaction

जब पहली बार सभासद बनी तो वार्ड की एजुकेटेड वीमेन से जुडऩे के लिए एफबी पर एक्टिव हुई। ताकि कम समय में लोगों की प्रॉब्लम जान सकूं। ये एक आसान और पॅापुलर तरीका है सबसे सीधे जुडऩे का। वहीं पिछड़े इलाकों में लोग इंटरनेट यूज नहीं करते हैं। इसलिए उन्हें खुद सामने आकर अपनी प्रॉब्लम शेयर करने के लिए इंस्पायर करती हूं। हालांकि मैं खुद को अपडेट रखने और इंफॉर्मेशन कलेक्ट करने के लिए इंटरनेट का यूज करती हूं। लैपटॉप हर जगह नहीं कैरी कर सकती इसलिए स्मार्टफोन के जरिए लोगों से जुड़ी रहती हूं।

- रागिनी अग्रवाल, वार्ड संख्या 31, रामपुर गार्डन

mailmeraginiagarwal@rediffmail.com

Complaint page बनाऊंगा

मेरा वार्ड अभी डेवलपिंग फेज में है। नई कॉलोनीज बन रही हैं पर कॉलोनाइजर्स सारी सुविधाएं दे नहीं पा रहे। ऐसे में वार्ड के विकास के लिए मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई हैं। इसके लिए मैं बहुत प्रयास भी कर रहा हंू। सभासद का इलेक्शन जीतने के बाद फेसबुक पर बहुत से यूथ जुड़े। वे जो फेस टू फेस मिलकर प्रॉब्लम नहीं बता पाते, एफबी पर मुझसे वार्ड की परेशानी शेयर करते हैं। मैं अपने एफबी अकाउंट पर जल्द ही कंप्लेन पेज भी क्रिएट करने वाला हूं। हालांकि लोग अभी भी पर्सनली मिलकर प्रॉब्लम बताना ही बेहतर समझते हैं।

- गौरव सक्सेना, वार्ड संख्या 43, सुर्खा छावनी

gauravsamajwadi@rediffmail.com

FB से जुड़े हैं तमाम युवा

करीब साढ़े तीन साल पहले एफबी पर एक्टिव हुआ था। तब से इसे भी वार्ड की प्रॉब्लम्स जानने का जरिया बना लिया। आज 1200 से ज्यादा लोग इस पर मेरे साथ जुड़े हैं। इनमें फ्रेंड्स, सपोर्टर्स और वार्ड के लोग हैं। कई बार तो वार्ड के बाहर के लोग भी अपनी प्रॉब्लम शेयर करते हैं। लेजर टाइम में एफबी और जीमेल पर ही लोगों की कंप्लेन देखता हूं। ज्यादातर प्रॉब्लम्स इलेक्ट्रिसिटी को लेकर होती है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर गवर्नमेंट ऑफिशियल्स के जुडऩे से अपने वार्ड की कई प्रॉब्लम्स जल्द सुलझाना आसान हो जाता है।

- राजेश अग्रवाल, वार्ड संख्या 36 गांधी उद्यान

ragini.rajesh@gmail.com

Report by-govind singh