बॉलीवुड में बनते रहते हैं रीमेक

हॉलीवुड व साउथ की फिल्मों की हिंदी रीमेक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ताजा पेशकश पिछले साल की हिट हॉलीवुड फिल्म 'शेफ' है। उसके राइट्स तीन हिंदुस्तानी बैनर एरोस इंटरनेशनल, एबंडंटिया और एल्युंब्रा इंटरटेनमेंट ने खरीद लिए हैं। हिंदी वर्जन में सैफ अली खान बतौर हीरो एक शेफ की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। हीरोइन सहित फिल्म की बाकी कास्ट और निर्देशक के नाम अभी फाइनल नहीं किए गए हैं।

पहले भी की है शेफ की भूमिका

सैफ अपनी फिल्मों में डिफरेंट करेक्टर प्ले करने के लिए फेमस हैं वे 'ओमकारा' में बाहुबली बनने के ख्वाहिशमंद लंगड़ा त्यागी बने तो 'कुर्बान' में टैरेरिस्ट। वहीं फिल्म 'एजेंट विनोद' और हालिया रिलीज 'फैंटम' में वे सीक्रेट एजेंट बने थे। अब वो शेफ का रोल प्ले करने के लिए तैयार हैं। वैसे सैफ अली खान इससे पहले 'सलाम नमस्ते' में भी शेफ की भूमिका निभा चुके हैं। फिल्म 'शेफ' में फिल्म में बेरोजगार शेफ के संघर्ष और अपने बेटे के संग तनाव को बेहद खूबसूरती से फिल्मांया गया है।

एबंडंटिया इंटरटेनमेंट ने खरीदे हें राइट्स

 'शेफ' के राइट्स मूलत: एबंडंटिया इंटरटेनमेंट के सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने खरीदे। वे अब इसे एरॉस व एलुंब्रा इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को देखते ही उन्हों ने तय कर लिया था कि वे इसका हिंदी रीमेक बनायेंगे है। उन्होंिने कहा कि फिल्मं की कहानी को भारतीय परिदृश्यों में ढाल कर प्रस्तुूत किया जायेगा। विक्रम ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि ओरिजनल फिल्म के निर्देशक जॉन फैवरॉ ने भारतीय वर्जन को बनाने में पूरा सहयोग करने का वादा किया है। सैफ अली खान के सहयोग की भी उन्हों ने काफी तारीफ की। जॉन 'आयरनमैन सीरिज' और 'मार्वेल्स एवेंजर्स' जैसी फिल्में बना चुके हैं। शेफ की हिंदी रीमेक की योजना से वे खासे खुश हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में खाना-पीना भी एक उत्सव की तरह है। इसका देसीकरण यकीनन रोचक और रोमांचक होगा।

News reported by Amit kern

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk