एक घर का सपना था

बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले शक्ति कपूर अब अक्सर दून में दिखाई देंगे। शक्ति मंडे को आवास विकास योजना फॉरेस्ट लवाना के इनॉगरेशन के मौके पर दून पहुंचे थे। एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि सेकेंड्री तक उन्होंने दून और मसूरी की खूब सैर की। पिता के साथ आते वक्त से अब तक यहां एक घर का सपना था। दून-मसूरी की वादियां और मौसम उन्हें खूब पसंद है और वह अपनी आगे की जिंदगी यहीं गुजारने की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जून महीने में आई आपदा पर भी दुख जताया। मीडिया से बातचीत के दौरान शक्ति कपूर ने अपने फैंस के लिए अपनी कुछ चुनिंदा फिल्मों के अपने फेमस डॉयलाग 'आंऊ-आंऊÓ, 'नंदू सबका बंधूÓ से खूब हंसाया। इसके अलावा भी उन्होंने फिल्मों के अपने कई मनोरंजक किस्से साझा किए।  

बदल रहे हैं निगेटिव रोल्स

80 के दशक के अपने निगेटिव किरदारों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आज फिल्मों में निगेटिव रोल्स का दौर बदल रहा है, अब वो कैटेगरी नहीं रही। हीरो फिल्मों में निगेटिव रोल्स में आने लगे हैं। साथ ही उन्हें खलनायक की भूमिका में ऑडियंस भी काफी पसंद कर रही है। इसका जीता जागता ताजा एग्जांपल धूम थ्री का रिकॉर्ड कलेक्शन है।

बेटी को इंडस्ट्री में न भेजता

फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के बारे में पूछने पर शक्ति ने कहा कि बॉलीवुड में फीमेल्स का पूरा सम्मान किया जाता है। चाहे अवॉर्ड हो या फिल्म में रोल, कई फिल्में ऐसी हैं, जो अकेले फीमेल कैरेक्टर के दम पर सुपरहिट हुई हैं। यदि फीमेल्स फिल्मों में सेफ न होती तो मैं अपनी बेटी श्रद्धा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में कतई न भेजता।

आवास विकास योजना फॉरेस्ट लवाना का शुभारंभ

जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स और एसबीआई बैंक के संगठित प्रयास और एमडीडीए द्वारा अप्रूव्ड आवास विकास योजना फॉरेस्ट लवाना का शुभारंभ मंडे को हुआ। हरिद्वार रोड पर बन रहे 291 फ्लैट्स की बुकिंग 20 जनवरी से स्टार्ट हो गई है। इस अवसर पर जीटीएम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विपुल गुसांई ने बताया कि बुकिंग 28 जनवरी तक की जाएगी। ब़ुकिंग फॉर्म एसबीआई बैंक की ब्रांचेज से उपलब्ध होंगे। फ्लैट्स का आवंटन सात मार्च को किया जाएगा। इस मौके पर जीटीएम ग्रुप के चेयरमैन तुषार कपूर, और एसबीआई के सीनियर ऑफिसर्स ने फॉरेस्ट लवाना की खूबियों की और बैंक द्वारा चलाई जा रही स्कीम्स की जानकारी दी। प्रोग्राम को इवेंट कंपनी कॉन्सेप्ट वक्र्स द्वारा मैनेज किया गया।