PATNA/ MUZAFFARPUR : मोतिहारी के पीपराकोठी स्थित मठबनवारी में आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या की जांच एसआईटी करेगी। मोतिहारी एएसपी एसआईटी का नेतृत्व करेंगे। मामले की मॉनीट¨रग मोतिहारी एसपी करेंगे। जोनल आइजी सुनील कुमार ने बुधवार को बताया कि अब तक की जांच में भूमि विवाद में हत्या की बात सामने आई है। पिछले सप्ताह भी दोनों पक्षों में विवाद गहराया था। अरेराज एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। दोनों पक्षों की ओर से छह मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को कोर्ट से घर लौट रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह को मठबनवारी स्थित एनएच पर बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर गोलियों से भून दिया था।

एफएसएल की टीम भी करेगी जांच

घटनास्थल से बरामद मृतक के दोनों मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स व टावर लोकेशन निकालकर टीम कार्रवाई कर रही है। घटनास्थल की ओर जाने-आनेवाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का निर्देश दिया गया है। एसआइटी के साथ एफएसएल की टीम को भी जांच में लगाया गया है। घटना में शामिल आरोपितों के फरार रहने की स्थिति में जल्द ही वारंट व कुर्की के लिए कोर्ट में अर्जी देने के लिए मोतिहारी एसपी को निर्देश दिया गया है।